प्रदेश
भाजपा प्रत्याशी श्री देवड़ा ने बुढ़ा मण्डल के कई गांवों में जनसम्पर्क किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ नवंबर ;अभी तक; शनिवार को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने बुढ़ा मण्डल के 13 गांवों का जनसम्पर्क किया। श्री देवड़ा ने भाजपा प्रातः 9.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक बुढ़ा मण्डल के 13 ग्रामों में भ्रमण कर पुनः प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के लिये जनसमर्थन मांगा। श्री देवड़ा ने ग्राम दोरवाड़ी, नापाखेड़ा, आरडी, जोधापिपलिया, रतनपिपलिया, मगराना, सुधार बोलिया, हाथीबोलिया, बोरखेड़ा चारण, काल्याखेड़ी, सुदवास, पिपलखेडी ग्राम गरनाई का जनसम्पक किया। श्री देवड़ा के साथ इस जनसम्पर्क में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व विधानसभा चुनाव प्रभारी मानसिंह माच्छोपुरिया, चुनाव संयोजक पं. राजेश दीक्षित, बुढ़ा मण्डल अध्यक्ष राजू राणा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शांतिलाल शर्मा दोबड़ा, बालाशंकर धाकड़, मण्डल प्रभारी पारस मावर, भाजपा नेता पद्मसिंह राणा, फूलसिंह कामलिया, पप्पू सौलंकी, शरद जैन संजीत, सुरेश रूपरा नारायणगढ़, पप्पू सोनी संजीत, गोरर्धन डांगी, अर्जुन पंडित आदि कई भाजपा नेता व कार्यकर्तागण भी साथ थे।
श्री देवड़ा ने जनसम्पर्क की शुरूआत ग्राम दोरवाड़ी से की। यहां ग्राम में पहुंचते ही ग्रामवासियों ने उनका तथा उनके साथ गांव में पधारे सभी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। श्री देवड़ा का नापाखेड़ा चौपाटी पर भी स्वागत हुआ। श्री देवड़ा ने पूरे नापाखेड़ा गांव में घर-घर पहुंचकर दस्तक दी तथा प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनाने के लिये आव्हान किया तथा चुनाव में विजयश्री होने का आशीर्वाद मांगा। ग्राम जोधापिपलिया व रतन पिपलिया में भी श्री देवड़ा ने प्रभावी जनसम्पर्क किया।
श्री देवड़ा ने चुनावी जनसम्पर्क के दौरान चौपाल पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं में कहा कि पिछले पांच वर्ष में प्रदेश की शिवराज सरकार व केन्द्र की मोदी सरकार के कारण पूरे मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र का भरपूर विकास हुआ है। विधानसभा क्षेत्र में साढे़ पांच सौ करोड़ रूपये से अधिक की सड़के बनी है। तथा सिंचाई सुविधा का भी विस्तार हुआ है। नल-जल योजना में 85 गांवों में 26 करोड़ व 26 ग्रामों में जलजीवन मिशन योजना के अन्तर्गत 22 करोड़ रूपये की पेयजल टंकिया या अन्य पेयजल के कार्य हुए हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में खूब कार्य करवाये हैं। पूरे मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 50 बिस्तरीय क्षमता व 30 बिस्तरीय क्षमता के 3 हॉस्पिटल एवं 15 स्वास्थ्य केन्द्र बनाये हैं केन्द्र व प्रदेश की सभी जनकल्याणी योजनाओं का लाभ भी क्षेत्र को मिला है। श्री देवड़ा ने कहा कि दिनांक17 नवम्बर को होने वाले मतदान में भाजपा की पुनः सरकार बनाने के लिए मतदान करेें।