प्रदेश
मप्रमें कुल उम्मीदवार मैं से महिलाओं का लगभग 10%, कांग्रेस बीजेपी से टिकट भी 10%
प्रदीप सेठिया
बड़वाह ४ नवंबर ;अभी तक; मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विभिन्न दलों एवं निर्दलीय रूप से कुल 2533 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं उसमें महिलाओं की कुल संख्या 252 बताई गई है। प्रमुख दलों कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों पर नजर डालें तो दोनों दलों ने करीब 10% टिकट महिलाओं को दिए हैं।
यदि प्रदेश में पार्टी से बगावत करने वालों की ओर देखें तो कांग्रेस में मात्र पांच महिला नेत्रियों को पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारो के खिलाफचुनाव लड़ने के कारण निष्कासन की कार्रवाई की गई है। सर्वाधिक 20 महिलाएं सतना जिले में चुनाव लड़ रही है यहां पर कुल उम्मीदवारों की संख्या 124 है।
गौरतलब है लोकसभा में देश की आधी आबादी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल पास किया गया है वहीं प्रदेश में टिकट वितरण में चुनाव लड़ने वाली महिलाएं प्रमुख दलों से करीब 10% एवं कुल चुनाव लड़ने वाली महिलाओं की संख्या भी लगभग 10 प्रतिशत तक इस चुनाव में पहुंची है
खरगोन जिले में कांग्रेस ने 33% महिलाओं को यानी कुल 6 में से दो टिकट दिए हैं जिसमें से दोनों महिला नेत्राडॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ एवं झूमा सोलंकी विधानसभा चुनाव अधिकृत प्रत्याशी होकर लड़ रही है। भाजपा ने जिले में एक महिला उम्मीदवार नंदा ब्राह्मण को टिकट दिया है