प्रदेश
तथाकथित चर्च में हंगामे के बाद रतलाम में हुआ धर्मांतरण का प्रकरण दर्ज
अरुण त्रिपाठी
रतलाम, 29 जुलाई ;अभी तक; विश्व हिंदू परिषद के हंगामे के बाद रविवार को रतलाम की दीनदयाल नगर पुलिस ने देर शाम धर्मांतरण का प्रकरण दर्ज किया| विहिप ने आमलीपाड़ा के एक खेत में बने तथाकथित चर्च में बीमारी ठीक करने के नाम पर आदिवासियों का धर्मांतरण करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया | चर्च में 100 से ज्यादा आदिवासी जुटे थे।
दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रवि दंडोतिया ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रशासनिक प्रमुख पंकज चौहान की रिपोर्ट पर ग्राम के प्रभु मचार के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3/5 में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस, हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और प्रार्थना करा रहे प्रभु मचार को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
पुलिस को मौके से अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार प्रोटेक्शन काउंसिल दिल्ली का एक अपॉइंटमेंट सर्टिफिकेट मिला है। इस पर प्रभु मचार का नाम लिखा है। इसी व्यक्ति का एक परिचय पत्र भी मिला है। मौके पर यही व्यक्ति लोगों को प्रार्थना करा रहा था। जानकारी लेने पर उसने प्रार्थना सभा कराने की जानकारी दी है। मामले की जाँच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
इधर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री गौरव शर्मा ने बताया कि आमलीपाड़ा ग्राम पंचायत में आने वाले लाखिया गांव खेत पर तथाकथित चर्च बना है। धर्मांतरण की सूचना पर वे वहां गए, तो 100 से अधिक आदिवासी महिला और पुरुष प्रार्थना सभा में बैठे मिले। उनका सेवा और उपचार के नाम पर धर्मांतरण किया जा रहा था।