प्रदेश
अजाक्स ने दिया मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २२ सितम्बर ;अभी तक ; मप्र अजाक्स जिला मंदसौर द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया गया।
मप्र अजाक्स के प्रांतीय निर्देश पर अजाक्स की कई वर्षाे से लंबित मांगो में प्रमुख रुप से पदोन्नति में आरक्षण हेतु श्री मनोज गोरकेला, स्पेशल कौंसिल मध्यप्रदेश द्वारा तैयार पदोन्नति नियम को शीघ्र लागु करने, बैकलॉग के 104500 पदों की पूर्ति शीघ्र की करने, न्यायिक सेवाओं में सिविल जजो की भर्ती में आरक्षण लागु करने, उच्च पद प्रभार में आरक्षण रोस्टर का पालन किये जाने, आउटसोर्सिंग प्रथा पूर्ण रूप से समाप्त हो और यदि आवश्यक हो तो उसमें आरक्षण रोस्टर लागू करने, अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रत्येक माह की 10 तारीख तक अनिवार्य छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने, प्रत्येक ब्लॉक तहसील एवं जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाई जाने, अन्य राज्यों की भांति मप्र में भी पुरानी पेंशन लागू की जाने, आरक्षण (प्रतिनिधित्व )को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल किये जाने, अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रावासी छात्रों और महाविद्यालयीन छात्रों की विभिन्न समस्या का समाधान करने, 1993 में नियुक्त सहायक शिक्षक /शिक्षक के 30 वर्ष पूर्ण होने पर क्रमांक वेतनमान के आदेश प्रसारित करने, क्रमोन्नत वेतनमान से शेष रहे पात्र नवीन शिक्षक संवर्ग के प्राथमिक शिक्षक /माध्यमिक शिक्षक/ उच्च माध्यमिक शिक्षक के 12 वर्षीय एवं 24 वर्षीय क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश जारी करने, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण की समीक्षा बैठक नियमित आयोजित करने आदि माँग को लेकर ज्ञापन दिया गया द्य
ज्ञापन का वाचन अजाक्स जिला अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित संभागीय उपाध्यक्ष जेपी अहिरवार,अजाक्स जिलाध्यक्ष प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी, जिला संरक्षक हीरालाल मालवीय,जिला संरक्षक प्रोफेसर के.आर.सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सूर्यवंशी, जिला सचिव रघुवीर मालवीय,जिला सचिव मनोज कुमार धानिया, जिला सचिव मुकेश कोठे, जिला सचिव जगदीश खींची, जिला परामर्शदाता के.सी.सोलंकी, जीवराज डांगी, गोविंदराम सुहिल,बी.एल.ररोतिया,जिला महासचिव रामप्रसाद ईरवार ,जिला संयुक्त सचिव सुनील कुमार राठौर, जिला संयुक्त सचिव राधेश्याम देवड़ा,जिला संयुक्त सचिव आनंद सूर्यवंशी,जिला संयुक्त सचिव रामलाल जाटव, मंदसौर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र गोयल,सीतामऊ ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश सोलंकी,गरोठ ब्लॉक अध्यक्ष भुवानीराम सिन्हा, मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष विजय देवड़ा, दलौदा तहसील अध्यक्ष सुखलाल सुनार्थी, दलौदा तहसील कोषाध्यक्ष प्रभुलाल भारती, मल्हारगढ़ तहसील सचिव जयप्रकाश यादव, जिला पदाधिकारी गोवर्धनलाल परमार,जगदीश सूर्यवंशी ब्लॉक सचिव मंदसौर, जवाहरलाल सुनार्थी, कमलेश चरेड़, ब्लॉक संरक्षक मंदसौर अनिल दाहिमा,पारस नलवाया, ब्लॉक सचिव मनोज कुमार सूर्यवंशी, श्याम परिहार,भेरुलाल पवार,अर्जुनलाल,राकेश कुमार, कमल किशोर, घनश्याम मेहर अधीक्षक , एन.एल.रायकवार,कुलदीप सोलंकी,प्रवीण जजावरा, गोवर्धनलाल अलावा,आदि अन्य सैकड़ो की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
ज्ञापन कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार जिला सचिव मनोज कुमार धानिया द्वारा व्यक्त किया गया।
ज्ञापन कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार जिला सचिव मनोज कुमार धानिया द्वारा व्यक्त किया गया।