मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर एस. के. त्रिपाठी ने किया दूरस्थ अंचल रैपुरा क्षेत्र का भ्रमण
दीपक शर्मा
पन्ना १७ऑगुस्ट ;अभी तक ; मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के पद पर पदस्थ हुए अनुभवि चिकित्सक डॉक्टर एसके त्रिपाठी द्वारा जिले की स्वास्थ सुविधाए बेहतर बनाने मे लगातार प्रयास किये जा रहें है तथा उनके द्वारा जिले के दूरस्थ अंचल क्षेत्रो मे स्थित स्वास्थ केन्द्रो का भ्रमण कर स्वास्थ व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है तथा आम लोगो को कम संसाधनो मे बेहरत स्वास्थ सुविधाए देने के संबंध में निर्देशित किया जा रहा है।
इसी कड़ी मे डॉक्टर त्रिपाठी ने गत दिवस दूरस्थ अंचल रैपुरा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र तथा सिहारन स्वास्थ केन्द्र का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने रैपुरा क्षेत्र में डायलिया, उल्टी के मरीजो की बढती संख्या को देखते हुए स्वास्थ अमला को पेयजल, श्रोतो मे क्लोरीन की गोलियां डालने एवं आम लोगो को क्लोरीन की दवाईयां बाटकर कहा कि शुद्ध एवं साफ पेयजल का उपयोग करें। साथ ही साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेश ध्यान रखें। रैपुरा में उन्होने बीएमओ डॉक्टर एमएल चौधरी से सभी प्रकार की जानकारीयां ली तथा लोगो को आवश्यक स्वास्थ सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिये।
तत्पश्चात् मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर त्रिपाठी ने सिहारन उपस्वास्थ केन्द्र का भ्रमण किया। जहां पर नवागत पदस्थ डॉक्टर अरविन्द्र परिहार, एवं उपस्थित स्टाप से कहा कि आप लोग युवा है अधिक से अधिक मेहनत करें तथा क्षेत्र के लोगो को आवश्यक स्वास्थ सुविधाए देने में तत्पर्यता बरते कोई भी समस्या हो तो जिला मुख्यालय को अवगत कराये। स्वास्थ केन्द्र सिहारन मे सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गयें। तथा विधिवत रूप से भंडार मे दवा आदि उपलब्ध रही।