नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में कराएं खाद्यान्न वितरणः कलेक्टर
दीपक शर्मा
पन्ना २१ सितम्बर ;अभी तक ; कलेक्टर सुरेश कुमार ने लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुचारू क्रियान्यवन के उद्देश्य से आगामी अक्टूबर माह में नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। आगामी माह में 4, 5 एवं 6 अक्टूबर को अन्न उत्सव आयोजित कर राशन वितरण किया जाएगा। इस संबंध में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहायक आयुक्त सहकारिता, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को अनिवार्य रूप से समयावधि में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
बताया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत पात्र हितग्राहियों को उनकी पात्रतानुसार समय पर खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री की उपलब्धता के दृष्टिगत वर्तमान सितम्बर माह की भांति अक्टूबर में भी निर्धारित तीन दिवसों में जिले की 428 दुकानों में अधिकतम हितग्राहियों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जाएगा। संबंधित एसडीएम द्वारा प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में नोडल अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि पर दुकानवार नोडल अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर खाद्यान्न सामग्री वितरण करवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही खाद्यान्न वितरण संबंधी पालन प्रतिवेदन भी 7 अक्टूबर तक प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।