प्रदेश
कलेक्टर ने किया एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 10 अक्टूबर ;अभी तक; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने जिला पंचायत स्थित एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नजर रखने के लिए टीवी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका अवलोकन किया। एफएम रेडियो पर पैड न्यूज एवं विज्ञापनो पर नजर रखने के लिए गठित निगरानी दल का अवलोकन किया।
एमसीएमसी समिति के नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा के साथ ही एम.सी.एम.सी कक्ष क्रियाशील हो गया है। मीडिया मानीटरिंग और सर्टिफिकेशन कमेटी एम.सी.एम.सी कक्ष जिला पंचायत कार्यालय में 24 घण्टे कार्य कर रहा है। इस अवसर पर व्यय लेखा के नोडल अधिकारी श्री कुमार सत्यम, जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति के नोडल अधिकारी श्री चौहान, समिति के सदस्य, पेड न्यूज एवं विज्ञापन पर निगरानी के लिए गठित दलों के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।