प्रदेश

42-43 डिग्री कें तपमान में खंडवा में गायों को पिलाई जा रही हाइड्रेटड ड्रिंक

मयंक शर्मा

खडवा २० मई ;अभी तक;  नगर के गणेश गौशाला में गायों के लिए स्पेशल व्यवस्था की गई है। ताकि गर्मी के कारण गाय बीमार न पड़े।सस्था समिति  सचिव रामचद मौर्य ने बताया कि गर्मी के मौसम में सभी लोग हाइड्रेट रहते हैं, इसीलिए हमने गौ माता के लिए पानी पीने के लिए ठंडा कुंड बनवाया है। उन्हें इसमें गुड़, सेंधा नमक और पानी मिलाकर स्पेशल हाइड्रेशन ड्रिंक पिलाया जा रहा है।

उन्होने कहा कि नियमित गायों को नहलाया जा रहा है। इन  दिनों निमाड में तापमान 32 डिग्री से  उपर दौड रहा हे पहीं अधिक तपने वाला रोहणी (नवतपा) नजदीक खडा है।  गायों को गर्मी से राहत देने के लिए पंखे भी लगाए गए हैं। गर्मी के दिनों में पेट में गर्मी हो जाती। जिसके लिए हम कद्दू, तरबूज और टमाटर खिला रहे हैं। उससे पेट में ठंडक बनी रहेगी।

गायों के लिए टेंट लगाया गया साथ ही विशेष व्यवस्था के साथ देखभाल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button