प्रदेश

डकैती की योजना बनाते पुलिस ने महाराष्ट्र के डकैत गिरोह को 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया

मयंक शर्मा
खंडवा १४ अगस्त ;अभी तक;  खंडवा ने डकैती की योजना बनाते पुलिस ने महाराष्ट्र के एक डकैत गिरोह को 5 सदस्यों  को गिरफ्तार किया है । थाना कोतवाली पुलिस ने बताया कि  मामला शनिवार के रात एक बजे से सवा 3 बजे के बीच का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाहर के कुछ बदमाश रेलवे माल गोदाम के पास है। वे  शहर में बड़ी डकैती करने वाले हैं।
                            थाना प्रभारी बीएल राठौर ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची तो रेलवे के खंडहर क्वार्टर के पास पांच लोग बैठे हुए थे।  पास जाकर उनकी बातें सुनी तो कन्फर्म हो गया है, ये लोग डकैत है। फिर घेराबंदी कर इन्हें दबोच लिया गया। जिनके कब्जे से दो धारदार चाकू, एक-एक नग सब्बल, टामी और हथोडा जब्त किया गय। गिरोह की प्लानिंग ऐसी थी कि सूने मकान को निशाना बनाना और जो रास्ते में बाधक बने उसे मौत के घाट उतार देना।
उन्होने बताया कि  पुलिस ने बदमाशों से सब्बल, टॉमी, चाकू और वैन वाहन बरामद किए हैं। गिरोह का पांच सदस्यीय दल खंडवा में बड़ी डकैती की योजना बना रहा था, हालांकि किसी वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
                          पुलिस ने धारा 399, 402 सहित आम्र्स एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तारी किया है। पकडे गये आरोपियो में पडौसी राज्य महाराष्ट्र क (1)ें लहू पिता भगतसिंह सालूके (50) साल निवासी शुगर कारखाने के पास अकलूज जिला (2)ेंदिलीप पिता शंकर परमार 51साल  निवासी दत्त मंदिर के पास जैत जिला सांगली, (3)ेंकिरण पिता प्रकाश सालूके (28) निवासी महर्षि नगर अकलूज जिला सोलापुर,(4)ें निलेश पिता प्रकाश सालूके (37) निवासी महर्षि नगर अकलूज जिला सोलापुर,(5)ें सूरज पिता विजय गौड़ (28) साल निवासी डिकसल थाना सांगोला जिला सोलापुर शामिल हैं। सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं, जिनसे पूछताछ चल रही है।

 

Related Articles

Back to top button