प्रदेश

दशपुर जागृति संगठन ने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने वाले सरदार उधम सिंह का बलिदान दिवस मनाया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ३१ जुलाई ;अभी तक;  देश के महान क्रांतिकारी, आजादी के महानायक सरदार उधम सिंह का बलिदान दिवस दशपुर जागृति संगठन द्वारा 31 जुलाई को प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर सरदार उधमसिंह की प्रतिमा को माल्यार्पण कर मनाया।

इस अवसर पर संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने कहा क्रांति को ज्यादा समय नहीं बिता लेकिन देश के राजनेताओं को ऐसे महान क्रांतिकारियों के लिए समय भी नहीं मिल रहा है। देश के अंदर राजनेताओं की लगातार संपत्ति बढ़ना, अशिक्षित राजनेताओं का सदन में जाना, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होना, ऐसे कई कारण है जो आज हमारे उधम सिंह को याद करने की उनको फुर्सत नहीं है। राष्ट्र को आजाद हुए ज्यादा समय नहीं बिता लेकिन राष्ट्र ने क्रांतिकारियों को भुला दिया यह शुभ संकेत नहीं।
इस अवसर पर दशपुर जागृति संगठन के संरक्षक एवं 14 वर्षों से सेवारत राजाराम तंवर ने कहा कि संगठन लगातार मांग कर रहा है कि भ्रष्टाचारियों को जेल में डालो तो देश स्वतः मजबूत हो जाएगा। संगठन के वरिष्ठ सदस्य कन्हैयालाल सोनगरा ने कहा कि हम बहुत तेजी से नगर के अंदर महान क्रांतिकारियों की स्थापना के साथ ही उनके द्वारा किए कार्यों का एक बगीचा पूरा बनाकर नगर की जनता को समर्पित करेंगे। यह मांग नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी  गुर्जर के समक्ष रखी जाएगी। संगठन के देशभक्ति गायक कलाकार महेश शर्मा ने कहा मैं अपने छोटे से पोते को लेकर देशभक्ति जगाने के लिए आता हूं लेकिन मुझे दुख होता है कि शासन एवं प्रदेश की सरकार जिनको बजट दे रही है गाड़ी और साधन देती है उन्हें आज क्रांतिकारियों के लिये आज घर से निकलने की फुर्सत नहीं है। लंबे लंबे भाषण देशभक्ति के दिए जाते हैं लेकिन उनके जीवन में देशभक्ति झलकती नहीं। आज अधिक संपत्ति के मामले में कई अधिकारियों की जांच की जाए तो वह कटघरे में खड़े किए जा सकते हैं। सक्षम के प्रांत प्रभारी संगठन के वरिष्ठ रविंद्र पांडे ने ओजस्वी नारे लगाते हुए कहा उधम सिंह का यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान जनरल डायर द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड जो किया गया था उसका बदला लेने वाले उधम सिंह ने प्रतिक्षण अपनी जिंदगी का भारत मां को समर्पित करते हुए लंदन में जाकर भरी असेंबली में अपने फायर करते हुए जनरल डायर को ही खत्म कर दिया और कहा कि यह मां भारती आज मेरा संकल्प पूरा हुआ। ऐसी देशभक्ति की नगर को बहुत आवश्यकता है। कार्यक्रम में सीमा चौरडिया मंजू परमार प्रेमलता मिंडा ने अपनी भागीदारी करते हुए कहा कि मातृशक्ति को अब सड़क पर उतरकर आवाज उठानी होगी देश को मजबूत बनाने वाले बच्चों की आवश्यकता है उधम सिंह को आज याद करने की बहुत आवश्यकता है क्योंकि राष्ट्र के अंदर राजनेता बनने की होड़ लगी हुई है राजनीति कार्यक्रम में भीड़ होती है सबको मालूम है कि हमारा नेता ऐसे अधिक संपत्ति एकत्र करते हुए आगे बढ़ रहा है यही कारण है कि आज महिलाएं एवं पुरुष राजनीति में जाना चाहती हैं सेवा उनका कोई मकसद नहीं यह भीड़ उसी का हिस्सा होती है हम दसपुर जागृति संगठन को धन्यवाद देते हैं लगातार 14 वर्षों से हम संगठन इस जुड़ी हुई है हम शपथ लेते हैं उधम सिंह के प्रतिमा को हाथ लगाकर हम अंतिम समय तक संगठन की सेवा करेंगे। संगठन के कोषाध्यक्ष आरसी पांडे संगठन के वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण अग्निहोत्री संगठन के परामर्शदाता कमलेश दुबे सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए संगठन की गतिविधियों को और तेजी लेने का संकल्प लिया। संगठन की 15 वर्षों से सेवा करने वाले बंसीलाल टांक ने कहा कि मुझे खुशी है कि भारत के क्रांतिकारियों को याद करने के लिए देश का एकमात्र संगठन कार्य कर रहा है जिसका मैं एक सजक सिपाही हूं जो संगठन में धन और समय लग रहे हैं उनको मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। संगठन के नवीन सदस्य जितेंद्र जैन ने कहा कि प्रत्येक शासकीय कार्यालय में क्रांतिकारियों की तस्वीर गेट पर लगाई जाना चाहिए यह देश उन्हीं के दम पर हमें मिला है हमें गर्व है कि हम मातृभूमि के लिए कुछ कर पा रहे हैं। संगठन के सचिव आशीष बंसल ने आभार मानते हुए कहा की छोटे से निमंत्रण पर हमारे संगठन के हर साथी एक्ट होकर ऐसे महान क्रांतिकारियों को याद करते हैं यह संगठन की ईमानदारी एवं स्पष्ट का ही प्रमाण है क्या संगठन के सदस्य दिल्ली तक अपनी आवाज को पहुंचा रहे हैं । संगठन के संयोजक एवं एडवोकेट सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा कि 2026 तलाक अधिकांश भ्रष्टाचारियों के खिलाफ संगठन कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपतियों प्रधानमंत्री से जो मांग कर रहा है उसके रिजल्ट आने लगेंगे और क्रांतिकारियों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा मुंह में राम बगल में छुरी इस प्रकार के राजनेता नहीं चलेंगे। सांसद और विधानसभा में भ्रष्टाचारों को बाहर निकलने का भी योजना बनाई जा रही है जो लोग कुछ भी नहीं थे आज वह अरबों में खेल रहे हैं वह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और राजनेताओं का मुख्य कार्य होता है कि ईमानदारी से कार्य करना वह कहीं दिखता नहीं इसलिए वह खुद भी अधिकारियों को रोक नहीं पाते हैं देश के अंदर कई पुल धारा सही हो चुके हैं ।नगर के अंदर दो योजनाएं एक 29 करोड़ की योजना शिवना की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है वहीं 56 करोड़ की चंबल से पानी लाने की योजना भी फेल हो चुकी है यह कमीशन खोरी का धंधा बहुत ज्यादा फैल चुका है इसके कारण राजनेताओं की संपत्ति यदि जांच की जाए तो यह सारा पैसा कमीशन का भी इनके पास मिलेगा। संगठन के परामर्शदाता एवं वरिष्ठ सदस्य शत्रुंजय सोनी लगातार संगठन की गतिविधियों को और तेजी लाने के लिए संकल्प लेते हुए कहा कि संगठन ने जो भी कहा है सही कहा है आज ऐसे संगठन की राष्ट्र को आवश्यकता है यह मीठी बात नहीं करता यह क्रांतिकारी के विचारधारा का देश बनाने के लिए कार्यरत है इनकी संकल्प शक्ति का परिणाम है कि आज पूरे संपूर्ण राष्ट्र में घर-घर तिरंगा नजर आने लगा है आयुष अधिक संपत्ति पर छापामार कार्रवाई चल रही है भ्रष्टाचारी राजनेता जेल में जा रहे हैं भ्रष्टाचारी अफसर जेल में है यह दासपुर जागृति संगठन की प्रमाणिकता का कमाल है यह संगठन आने वाले समय में और बड़े निर्णय लेकर इसकी मुझे पूरी पूरी संभावना है उधम सिंह का बलिदानी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान भगत सिंह का बलिदान बेकार नहीं जाएगा सैनिकों के बच्चों का पूरा-पूरा सम्मान संगठन दिल कर रहेगा। इस कार्यक्रम में संगठन के नवीन सदस्यों ने भी भागीदारी करी यह जानकारी संगठन संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम ने दी।

Related Articles

Back to top button