प्रदेश
दशपुर जागृति संगठन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण ऋषि आनंद कुटिया पर किया गया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ जुलाई ;अभी तक; लगातार मंदसौर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के साथ ही हरित क्रांति का संकल्प लेकर दशपुर जागृति संगठन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद वार्ड क्रमांक 8 के सेवाभावी सदस्यों के द्वारा 50 पौधे ऋषि आनंद कुटिया के समीप उद्यान में रोपित करते हुए वैदिक मंत्रों के साथ पौधों को मातृभूमि में रोपित करते हुए बड़े संकल्प के साथ प्रति हजार इस अभियान को चलाने का संकल्प लिया गया।
इस कार्यक्रम के अंदर नगर पालिका सीएमओ श्री सुधीर सिंह द्वारा कहां गया कि मैं दशपुर जागृति संगठन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा जो यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है यह समय बड़ा महत्वपूर्ण है प्रकृति चारों तरफ सी मुस्कुराहट प्रकृति बिखेरने के साथ आनंदित करती है प्रत्येक व्यक्ति को 5 पौधे लगाने का लक्ष्य लेना चाहिए यह प्रकृति का श्रृंगार है जो इसको अपनाता है उसके जीवन में कष्ट नहीं आता है।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सचिव हरिशंकर शर्मा ने कहा आज मंदसौर नगरी हरित क्रांति में यदि आगे आएगी उसमें हमारा संकल्प मील का पत्थर साबित होगा दशपुर जागृति संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र पुराणिक ने कहा संगठन क्रांतिकारियों के साथ ही उनकी विचारधारा वाला देश बनाने में हम इस पौधारोपण का कार्यक्रम भी महान क्रांतिकारियों को याद करके ही धरती मां के अंदर इन पौधों को रोपित करते हैं इन पौधों को करते हैं क्रांतिकारियों का दर्शन करते हैं।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोषाध्यक्ष बालाराम ने कहा कि हम लगातार दूसरे सप्ताह इस अभियान को तेजी से प्रति रविवार का संकल्प लेकर प्रति रविवार 50 पौधे का लक्ष्य रखा है हमारा 3 महीने यह क्रम जारी रहेग मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की वरिष्ठ श्रीमती बिंदु चंद्रे सीमा चोर्डिया ने शपथ लेते हुए कहा कि हम मातृशक्ति भी वृक्षारोपण के कार्यक्रम प्रत्येक गार्डन में करेंगे और इसके लिए नगरपालिका का सहयोग की आवश्यकता में पड़ेगी शिक्षा विद रमेश चंद्र चंद्र ने कहा हमारी मंदसौर नगरी भगवान पशुपतिनाथ की यह वृक्षारोपण कार्यक्रम बहुत तेजी से चलाए जा रहे हैं और हमारी नगरी पुरातत्व नगरी है इसलिए प्रत्येक संस्था को कम से कम 2 पौधे लगाने का लक्ष्य रखना चाहिए श्रीजी नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल प्रजापति ने कहा आज समय की मांग है भारत की आबादी डेढ़ अरब होने वाली है इसके लिए पौधे यदि नहीं लगाए तो घरों में बीमारियों का बढ़ाने के बहुत बड़े संकेत हैं आओ मिलकर पौधे लगाएं और वायुमंडल को ऑक्सीजन से भरदे यही हमारी प्राणशक्ति है इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ लिपिक जितेंद्र जैन ने कहा हम करो ना महामारी को भूले नहीं है प्रकृति के अंदर यदि पौधे नहीं होंगे तो जो प्रकृति ऑक्सीजन देती है उस ऑक्सीजन की तुलना में कृत्रिम अक्सीजन किसी काम के नहीं इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्रत्येक गार्डन में पौधे लगाकर उन्हें बड़ा करें महावीर जैन संदीप मंडोरा ने पूरे कार्यक्रम को उत्साह से भर दिया जोरदार नारों के साथ वृक्ष लगाएंगे प्रकृति को सुंदर बनाएंगे इंजीनियर आरसी पांडे उन्होंने का समस्त पेंशनरों को शपथ लेना चाहिए कि वह घर में ना रहे और अभियान के साथ जुड़कर प्रत्येक संस्था के साथ कार्य करें रविंद्र पांडे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ उन्होंने संकल्प लिया है कि मैं जो भी संस्था मुझे इस कार्यक्रमों के लिए बुलाएगी मैं अपना समय लगाते हुए अपना धन भी लगाकर प्रकृति को सुंदर बनाऊंगा राजाराम तवर अजीजुल्लाह खान खालिद हम दोनों नगरपालिका के ब्रांड एंबेसडर होने के साथ ही हम लगातार जहां में सूचना मिलती है हम किसी भी आमंत्रण को यह मानकर स्वीकार करते हैं कि सेवा कार्य के लिए हमें बुलाया गया है संगीत महाविद्यालय के अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी ने कहा मैंने मेरी आंखों से करोना के दौरान काफी लोगों को अपनी जीवन लीला समाप्त करते हुए देखा है इसके लिए पौधे हमारे लिए संजीवनी बूटी का कार्य करते हैं सुनील बंसल समाजसेवी ने शपथ ली है कि प्रति रविवार यदि इस अभियान को चलाया गया तो मैं अपना सब काम छोड़ कर वृक्षारोपण के अभियान से जोड़ लूंगा और मैं भी अपना सहयोग पौधे खरीदने में और इस अभियान में आने वाले अतिथियों के स्वागत में जो भी सहयोग लगा अवश्य प्रदान करूंगा बंसीलाल टांक एवं शंभू सिंह राठौड़ ने कहा कि दशपुर जागृति संगठन क्रांतिकारियों का देश को सुंदर बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है इनके प्रत्येक कार्यक्रम में भारत को मजबूत बनाने का संकल्प है दशपुर जागृति संगठन के संयोजक जन अभियान परिषद वार्ड क्रमांक 8 के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा हम संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं इस राष्ट्र को भ्रष्टाचार मुक्त कर बनाना है इसके लिए हम इन पौधों के हाथ लग कर शपथ लेते हैं कि हम भारत के अंदर जो कुछ भी गलत है उसको मिटाने के लिए दशपुर जागृति संगठन कार्य करता रहेगा आशीष बंसल ने कहा मैं सचिव होने के नाते सभी का आभार मानता हूं और संगठन की विचारधारा को फैलाने में वृक्षारोपण का या अभियान और तेजी पकड़ेगा संगठन नए कार्यों को अब अपने हाथों में ले रहा है यह जानकारी बालाराम दर्डीग ने दी
इस कार्यक्रम में नगरपालिका के सहयोग के लिए भी वित्त विभाग के प्रमुख नरेश जी चंदवानी के सहयोग के लिए संगठन ने आभार माना नरेश चंदवानी द्वारा नगरपालिका के सहयोग से 50 गड्ढे खुदवा कर अपने इस अभियान को और गति देने का संकल्प दोहराया गया। नगर पालिका सीएमओ श्री सुधीर सिंह ने आश्वासन दिया है कि दशपुर जागृति संगठन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कुछ ना भी नगरपालिका केक सहयोग की जरूरत पड़ेगी मैं अनिवार्य रूप से इस व्यवस्था के लिए पूर्ण आश्वासन देता हूं और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्टेचू की फाइल भी शीघ्र देखता हूं इसके लिए आप निश्चिंत रहें अध्यक्ष महोदय को इस संबंध में अवगत करा दूंगा।
इस कार्यक्रम में नगरपालिका के सहयोग के लिए भी वित्त विभाग के प्रमुख नरेश जी चंदवानी के सहयोग के लिए संगठन ने आभार माना नरेश चंदवानी द्वारा नगरपालिका के सहयोग से 50 गड्ढे खुदवा कर अपने इस अभियान को और गति देने का संकल्प दोहराया गया। नगर पालिका सीएमओ श्री सुधीर सिंह ने आश्वासन दिया है कि दशपुर जागृति संगठन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कुछ ना भी नगरपालिका केक सहयोग की जरूरत पड़ेगी मैं अनिवार्य रूप से इस व्यवस्था के लिए पूर्ण आश्वासन देता हूं और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्टेचू की फाइल भी शीघ्र देखता हूं इसके लिए आप निश्चिंत रहें अध्यक्ष महोदय को इस संबंध में अवगत करा दूंगा।