प्रदेश

दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप द्वारा लगाये लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैंप में महिलाओं की लगी भीड़, 70 लायसेंस बनाये

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर ८ जुलाई ;अभी तक; दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप मंदसौर के तत्वावधान में नारी शक्ति के सम्मान में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 70 से अधिक समाज की महिलाओं के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गये ।
प्रारंभ में अतिथियों ने बीसा पोरवाल समाज की कुलदेवी मां अंबिका के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की ।
इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष नितिन जैन (भावगढ़ वाला) ने स्वागत उद्बोधन मे कहा कि हम सबको यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए आज का हम हमारा जो प्रकल्प है वो भी यातायात के नियमो के अन्तर्गत ही आता है ।
आरटीओ से आये रामचंद्रराव शिंदे एवं माधव धनोपिया ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आई सभी नारी शक्ति को यातायात के नियमों को समझाया और कहा की हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर श्री आदिनाथ पोरवाल जैन श्वेताम्बर मंदिर धार्मिक संस्थान एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल मच्छीरक्षक और ट्रस्ट मंडल के कांतिलाल जैन(हवेलीवाला), रमेशचंद्र मच्छीरक्षक, दिनेश जैन(हवेलीवाला), सोश्यल ग्रुप मार्गदर्शक अजीत जैन(थंबा वाला), दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल के पूर्व अध्यक्ष एवं समाज सचिव पवन जैन(एचएम), ग्रुप संयोजक प्रवीण पोरवाल(जावदवाला), निवर्तमान अध्यक्ष संदीप गुप्ता,निवृतमान ग्रुप सचिव मनीष पोरवाल ,सोश्यल, ग्रुप उपाध्यक्ष, सीए मयंक जैन कोषाध्यक्ष रितेश भगत, सह सचिव रितेश पोरवाल(टीवीएस), प्रवक्ता दिनेश जैन(गरोठ वाला),संचालक मंडल सदस्य अजय पोरवाल (नवकार), संजय जैन(विक्रम),नरेन्द्र जैन(अन्ना), आशीष उकावत, विकास कोठारी,पंकज जैन(ज्योति), शुभम पोरवाल,रोहित मच्छीरक्षक,विशाल जैन,पंकज जैन(नवकार), सौरभ पोरवाल,नितेश पोरवाल,एवम महिला सदस्य मे अनिता पोरवाल, मीनल जैन, सीए प्रीति जैन,कविता जैन,शोभिता पोरवाल,अंजू जैन,प्रतिभा जैन,निधि कोठारी एवम ग्रुप के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन ग्रुप सचिव पीयूष जैन(पानवाला) ने किया।

Related Articles

Back to top button