प्रदेश

माहेश्वरी समाज एवं युवा संगठन द्वारा दशपुर नगरी में प्रथम बार आयोजित नाइट क्रिकेट चैंपियनशिप प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ जून ;अभी तक;  माहेश्वरी समाज एवं युवा संगठन द्वारा दशपुर नगरी में प्रथम बार नाइट क्रिकेट चैंपियनशिप प्रीमियरलीग का आयोजन डेक्स्टर स्कूल मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। चार दिवसीय इस टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन प्रीतेश (रिप्पी चावला), भाजपा जिला कार्यालय मंत्री अंकित सोनी, भाजपा  व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजय सुराना, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, समाजसेवी दृष्टानन्द नेनवानी, युवा समाजसेवी सीए प्रतीक डोसी, माहश्ेवरी समाज अध्यक्ष बंकट सोमानी, सचिव गोपाल पसारी, माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष अजय लढ्ढा, सचिव कुलदीप सोमानी  द्वारा किया गया।
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया तथा माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा खिलाड़ियांे को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित इस टूर्नामेंट की सराहना की।
                                               आयोजन कर्ता अनूप माहेश्वरी व अंकित माहेश्वरी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 4 टीमें भाग ले रहे है जिसमें माहेश्वरी ब्लास्टर, एटूजेड जैन इलेवन, रायल सिंधी इलेवन, गुर्जर इलेवन के बीच मैच आयोजित होेंगे। तथा टूर्नामेंट का फाइनल मैच दिनांक 23 जून को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की विजेता टीम को रिप्पी चावला  मित्र मण्डल द्वारा 31 हजार रू. के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा वहीं उपविजेता टीम को श्री विजय सुराना परिवार द्वारा 21 हजार रू. प्रदान किये जायेंगे। साथ ही मैन ऑफ द सीरीज भी दिया जाएगा।
प्रथम दिवस उद्घाटन मैच रॉयल सिंधी इलेवन व गुर्जर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें रायल सिंधी इलेवन ने निर्धारित 14 ओवर में 106 रन बनाने का टारगेट दिया। गुर्जर इलेवन 84 रन ही बना रहे और ऑल आउट हो गई। रायल सिंधी इलेवन ने मैच 21 रन से जीता। मैन ऑफ द मैच ऑलराउंडर भावेश पगनानी रहे। द्वितीय मैच माहेश्वरी ब्लॉस्टर व एटूजेड जैन इलेवन के बीच हुआ जिसमें एटूजेड जैन इलेवन ने पहले खेलते हुए 140 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में माहेश्वरी ब्लॉस्टर मात्र 93 रन बना सकी और सभी खिलाड़ी आलआउट हो गये। निमेेश दुग्गड़ मैन ऑफ द मैच रहे।
संचालन कुलदीप सोमानी व सीए रोहन सोमानी ने किया एवं आभार अनूप माहेश्वरी ने माना। इस अवसर पर कोच पंकज परवाल, राजेश कासट, पंकज डागा, सतीश सोमानी, मुकेश लढ्ढा, पत्रकार राहुल सोनी, कृष्णकुमार जाखेटिया, नंदकिशोर डांगरा, मंगलेश सोमानी, रोहित सोमानी, संदीप मण्डोवरा, श्यामसुंदर सोमानी, डॉ. रोहित सोमानी, इंजि. भावेश गगरानी, धीरज लढ्ढा, हर्ष तोषनीवाल, गोपाल तोषनीवाल, बंटी माहेश्वरी, माधव सोमानी, लखन सोमानी, अंशुल मुंदड़ा, अभिषेक परवाल, श्याम बांगड़, पवन बांगड़, प्रदीप डांगरा, रचित मुंदड़ा, किशन साबु, गोपी साबु, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button