प्रदेश
उप मुख्यमंत्री श्री देवडा ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं विद्यार्थी हेतु बस सेवा का शुभारंभ किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 14 जुलाई ;अभी तक; मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस घोषित किया गया। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं विद्यार्थी हेतु बस सेवा का शुभारंभ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में श्री अटल बिहारी वाजपेई शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर से वर्चुअल माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में किया गया।
प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा शामिल हुए। साथ ही उद्घाटन एवं बस सेवा शुभारंभ अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, महाविद्यालय स्थानीय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मदनलाल राठौर, स्थानिय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, प्राचार्य एवं सचिव डॉ बी आर नलवाया मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मंदसौर का उद्घाटन एवं विद्यार्थी हेतु बस सेवा का शुभारंभ फीता काटकर किया। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने ई लाइब्रेरी का भी शुभारंभ किया। पीजी कॉलेज परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उप मुख्यमंत्री ने पौधारोपण किया।
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि बच्चे भाग्यवान है, जिनको अब सभी प्रकार की सुविधा मिल रही है। अब महाविद्यालय में सभी व्यवस्थाएं प्रारंभ होगी, जो व्यवस्थाएं आज तक संचालित नहीं हो रही थी। वह अब संचालित होगी। वर्ष 2047 तक भारत विश्व में सबसे अधिक शक्तिशाली एवं विकसित राष्ट्र होगा। उस दिशा में हम सबको कार्य करना है। प्रधानमंत्री ने आगामी 25 वर्षों का रोड मैप बनाया है। यह सब उसी का हिस्सा है। सरकार बेहतर से बेहतरीन कार्य करने का प्रयास कर रही है। हमारे बच्चे बहुत अच्छी शिक्षा प्राप्त करें इसके लिए सरकार इसी दिशा में लगातार कार्य कर रही है। शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं जाती। इसलिए सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण करें। यह एक ऐसा संपत्ति है जिसको कोई चुरा नहीं सकता। सभी बच्चे अच्छी पढ़ाई करें, अच्छे से संस्कार ग्रहण करें और देश का नाम रोशन करें। सभी बच्चों में देश के प्रति प्रेम एवं लगाव होना चाहिए। तभी विकसित भारत का संकल्प जल्दी सिद्ध होगा।
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर द्वारा कहा गया कि समर्पण एवं कल्पना को साकार किया गया है। नई पीढ़ी के लोग बहुत सौभाग्यशाली हैं, जिनको अब शिक्षा के क्षेत्र में सारी सुविधाएं प्राप्त होगी। शिक्षा के क्षेत्र में जो तकलीफ थी उसको दूर किया गया है। संभावनाओं पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है। लॉ कॉलेज में कंप्यूटर लैब भी जल्द शुरू होगी। अब मंदसौर में भी ऑनलाइन परीक्षा केंद्र शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पाटीदार, सुवासरा विधायक श्री डंग, मंदसौर विधायक श्री जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, पूर्व विधायक श्री सिसोदिया, महाविद्यालय स्थानीय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदवानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ जे के जैन द्वारा किया गया।