5 करोड रुपये की धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस ने बालाघाट से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
आनंद ताम्रकार
बालाघाट 23 फरवरी ; ; 5 करोड रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में आर्थिक अपराध शाखा मुंबई महाराष्ट्र की पुलिस टीम ने बालाघाट पहुंचकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कल 22 फरवरी को कोतवाली बालाघाट पुलिस के सहयोग से अपराध शाखा मुंबई पुलिस के उपपुलिस निरीक्षक चेतन पचेरवाल ने आरोपी वीरेंद्र पुत्र हरिकिशन दहीकर उम्र 41 वर्ष प्रेमनगर बालाघाट तथा कौशलेन्द्र पिता मधुकर डेकाटे वार्ड नं.4 कोसमी बालाघाट को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के विरुद्ध धारा 406,409,419,420,465,467,468,471 तथा 120 बी भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया और 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड लेकर उन्हें मुंबई ले गई है।
पुलिस उपनिरीक्षक चेतन पचेरवाल से जानकारी के अनुसार आरोपियों के खातों में धोखाधड़ी कर 2.50 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया जाना पाया गया है, पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।