कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र पन्ना मे आयोजित हुआ दिव्यांग शिविर

दीपक शर्मा

पन्ना ९ अगस्त ;अभी तक; शासन के दिशा निर्देश के अनुसार दिनांक 9 मार्च 2023 को जनपद शिक्षा केंद्र पन्ना में दिव्यांग छात्र/छात्राओं हेतु विशेष शिविर का आयोजन विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डॉ. कविता त्रिवेदी के नेतृत्व में संपन्न हुआ शिविर में विकासखंड अंतर्गत विभिन्न शालाओं में अध्यनरत विशेष आवश्यकता वाले 252 छात्र/छात्रा उपस्थित हुए शिविर में सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया एवं कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के विशेषज्ञाओं द्वारा पात्र छात्राओं को आवश्यकता अनुसार उपकरण वितरण किए जाने हेतु चिन्हित किया गया तथा जिन छात्राओं के पास दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बने हैं उनको जिला चिकित्सालय से उपस्थित मेडीकल बोर्ड के सदस्यों द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए गए।

                                  शिविर में जिला परियोजना समन्वय जिला शिक्षा केंद्र के अजय गुप्ता एवं सत्येंद्र सिंह राणा प्रताप सिंह ए.पी.सी नरेंद्र पटेल के साथ-साथ सामाजिक न्याय विभाग जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र के विशेषज्ञ राकेश पटेल, राहुल पटेल, सरिता सिंह, उपस्थित होकर दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली समस्त सुविधा की जानकारी दी शिविर की संपूर्ण व्यवस्था जनपद शिक्षा केंद्र के शेषमणि दुबे, देवेश शर्मा, ज्योति शर्मा बी.ए.सी रविंद्र पटेल, आकांक्षा वर्मा एम.आर.सी अनिल कुमार, राधा रैकवार डाटा एंट्री ऑपरेटर करुणा गर्ग अशोक चनपुरिया, इरफान खान द्वारा संपूर्ण वित्तीय व्यवस्था देखी गयी। जनशिक्षक इरसाद मोहम्मद, इंद्रपाल बागरी, राकेश मिश्रा प्रदीप खरे के साथ शिविर में छात्रावास के कर्मचारी विदयाधर गौतम, आशीष सोनी, ललता लोध, विकास पटेल शेख सलीम विमला सिंह का सहयोग सराहनीय रहां। डॉ कविता त्रिवेदी द्वारा समस्तस सहयोगी कर्मचरियों का शिविर के सफल आयोजन के लिये आभार व्यकक्त किया गया।