प्रदेश

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई स्वतंत्रता दिवस की तैयारी बैठक

दीपक शर्मा

पन्ना ६ अगस्त ;अभी तक ; जिले में आगामी 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लासपूर्वक एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी बैठक आयोजित की गई।

इस मौके पर कलेक्टर सुरेश कुमार सहित पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा, रक्षित निरीक्षक एवं यातायात प्रभारी व संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के लिए आवश्यक दायित्व सौंपे गए। बताया गया कि शासकीय कार्यालयों में ध्वज संहिता का पालन कर सुबह 7.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। इस दौरान आयोजन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं सहित वॉटरप्रूफ टेंट लगाने, कार्यक्रम संचालन और ग्राम पंचायत स्तर पर एवं समस्त शासकीय व निजी स्कूल में भी कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में निर्देश दिए गए। मुख्य कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानी व पदक विजेता खिलाड़ियों को ससम्मान आमंत्रित करने, 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, पुरस्कार वितरण और कार्यक्रम स्थल पर छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा हुई। इसके साथ ही बारिश के दृष्टिगत सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त होने पर टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए। अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई। स्वतंत्रता दिवस की अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को होगी।

Related Articles

Back to top button