प्रदेश
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर समस्त शालाओं में होगा विशेष भोज का आयोजन
प्रदीप सेठिया
बड़वाह ७ अगस्त ;अभी तक ; 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत लक्षित समस्त शालाओं में विद्यार्थियों के लिए पीएम पोषण अंर्तगत विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। विशेष भोजन अंतर्गत सभी स्कूलों में सब्जी-पूड़ी-खीर अथवा सब्जी-पूड़ी-हलुआ तथा इसके साथ लड्डू का वितरण सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाएगी।
शासन के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिले के समस्त अधिकारी जिले के किसी भी शाला में जाकर पीएम पोषण के अंतर्गत विशेष भोज में सहभागी बनेंगे और विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे। 15 अगस्त को प्रदेश की समस्त लक्षित शालाओं में पीएम पोषण अंतर्गत अनिवार्यतः विशेष भोज के आयोजन संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। विशेष भोज आयोजन की मॉनिटरिंग का दायित्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं जनशिक्षा केन्द के प्रभारी को सौंपा गया है।