प्रदेश
दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन मंदसौर द्वारा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ अगस्त ;अभी तक ; दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन मंदसौर द्वारा स्वतंत्रता दिवस बक्षी धर्मशाला मंदसौर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण ग्रुप के अध्यक्ष श्री महावीर जैन कोटडिया द्वारा ग्रुप के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ किया गया. राष्ट्रगान के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार श्री महावीर प्रकाश अग्रवाल, महावीर जैन कोटडिया, पं. श्री अरविन्द जैन, राजकुमार गोधा, राजेन्द्र कियावत, सुधीर जैन, दीपक भूता, राजेन्द्र अग्रवाल, अजीत बंडी, मानमल जैन, नेमीचंद जैन, कोमल प्रकाश जैन, अनिल जैन, दिनेश दोशी, श्रीमती दक्षा कियावत, आदि ने संबोधित कर भारत की आज़ादी से लेकर वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उदयपुर निवासी सुश्री प्राशी जैन ने राष्ट्रभक्ति का गीत प्रस्तुत कर उपस्थित सदस्यों को मनमोहित कर दिया. श्री कोमल प्रकाश जैन पंछी एवं श्री चन्द्रकुमार कियावत द्वारा भी राष्ट्रभक्ति के शानदार गीत प्रस्तुत किये । ग्रुप के परामर्शदाता श्री कोमल प्रकाशजी पंछी ने सभी सदस्यों को राष्ट्र ध्वज के बेज ड्रेस पर लगाने हेतु वितरित किए।ग्रुप के सरंक्षक एवं यात्रा के प्रभारी श्री दीपकजी भूता ने आगामी 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर को ग्रुप द्वारा आयोजित यात्रा के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
स्वतंत्रता दिवस पर ग्रुप सदस्यों के लिये *सयुंक्त परिवार का महत्त्व एवं फायदे* विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 24 सदस्यों द्वारा भाग लिया गया। उक्त प्रतियोगिता में श्री दिलीप जैन भोलिया, श्रीमती कल्पना जैन एवं श्री चन्द्रकुमार कियावत क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. उक्त तीनो विजेताओं एवं 5 अन्य विजेताओं को सात्वना पुरस्कार श्री दिनेश दोशी के सहयोग से वितरित किये गये. अन्य 16 प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार ग्रुप के अध्यक्ष श्री महावीर जैन कोटडिया द्वारा प्रदान किये गये। 15 अगस्त को ग्रुप के सदस्य श्री जगदीशजी गर्ग एवं श्री नरेन्द्र कुमार छाजेड़ का जन्मदिन होने पर ग्रुप सदस्यों द्वारा उनका अभिनन्दन किया जाकर बधाई दी गई.
श्री जगदीशजी गर्ग परिवार द्वारा स्वल्पाहार करवाया गया. कोषाध्यक्ष श्री अशोक दोशी उज्जैनवाले द्वारा सभी का आभार व्यक्त किय