32 सालों से सार्वजनिक झन्डा वंदन कर रहे हैं सुनील बंसल
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ अगस्त ;अभी तक; 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जहां पूरा देश स्वतंत्रता का महापर्व मनाता है जिसमे ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का आयोजन होता है और कई सांस्कृतिक आयोजन भी संपन्न होते है इसी श्रृंखला में जनकूपुरा गणपति चौक मे भी समाजसेवी,नपा वार्ड 19 पार्षद सुनील बंसल में गणपति चोक मे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का आयोजन संपन्न हुआ।
समरसता के साथ सभी ने सम्मान पूर्वक ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान का गान किया,जिसके बाद ध्वजारोहण के अवसर पर पधारे सभी अतिथियों जिसमे पूर्व थाना प्रभारी एम पी सिंह परिहार,हरिशंकर शर्मा,सत्येंद्र सोम, डॉ घनश्याम बटवाल, प.अरुण शर्मा,राजाराम तंवर,नटवर भाई पारिख,योग गुरु बंशीलाल टांक,राजेश डोसी,नरेंद्र व्यास,रमेशचंद्र परवाल, नवीन कोठारी,मिश्रा सा.,खान सा.,प्रकाश अग्रवाल,अजय मित्तल का जनकूपुरा क्षेत्र वासियों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया,जिसके मंचासीन अतिथियों ने देशभक्ति से सम्बन्धित अपने अपने विचार रखे जिसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने राष्ट्र भक्ति पर आधारित गीतों और कविताओं का श्रवण करवाया,साथ ही भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारे भी लगाए,जिसके पश्चात कार्यक्रम में मौजूद सभी बच्चो को पुरस्कार वितरण किए गए,इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासी,गोपाल मंडोवरा,संजय डोसी,राकेश मारोठिया, सज्जनलाल खमेसरा,सचिन पाटनी,गौरव बाकलीवाल,मंगल सोमानी, नाहरू भाई ,सहित अन्य क्षेत्र वासी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यक्रम का आयोजन और संचालन समजसेवी,पार्षद सुनील बंसल ने किया।आभार गोपाल मंडोवरा ने माना