प्रदेश
सेंट थॉमस विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया राष्ट्रीय स्वतंत्रता पर्व
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ अगस्त ;अभी तक ; सेंट थॉमस विद्यालय में भारत के आजादी के 78 साल पूरे होने पर देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ बड़े हर्षो -उल्लास के साथ मनाया गया ‘राष्ट्रीय स्वतंत्रता पर्व ‘। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जाने-माने वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक श्री नरेंद्र जी सिपानीजी ने विद्यालय के पारंपरिक बैण्ड के साथ आगमन के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया । सिस्टर अभया व सिस्टर निर्मला ने पुष्पगुच्छो से अतिथियों का स्वागत किया ।
प्राचार्या सिस्टर अभया के दिशा निर्देश में वरिष्ठ शिक्षक श्री डान बी जेवियर एवं सहयोगी शिक्षकगणों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से भरपूर ऊर्जावान भाषण, सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां – गीत संगीत, नृत्य – नाटिका ,पी. टी. आदि को प्रस्तुत किया । फादर जॉनसन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए देश के प्रति अपने समर्पण , ऊर्जा व कार्यों से अवगत कराकर श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक श्री सिपानी जी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को देश के उन्नति में कृषि का महत्व समझाते हुए अपने योगदान व कर्तव्य के प्रति जागरूक कराया । इस अवसर पर संस्था मैनेजर फादर जॉनसन ने श्री सिपानी जी को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय शिक्षक श्री विश्वनाथन ने दिया । ओजस्वी देशभक्ति भाषण छात्र सांध्य चौहान ,आरिहा आसिफ, नैतिक दवे व आयशा कुरैशी ने दिया । कार्यक्रम का संचालन छात्रा ऋषिका वनवार, श्रेया सोनी, लक्षिता गुप्ता व दिया चौरडिया ने किया । व धन्यवाद भाषण आर्जव रजवानी ने दिया । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संगीता सिंह रावत ने दी ।