ग्राम पंचायत दिया मे किया गया वृक्षोरपण
दीपक शर्मा
पन्ना २ अगस्त ;अभी तक; पूरे जिले मे एक पेड़ मॉ के नाम कार्यक्रम के तहत जगह जगह विभिन्न संस्थाओं द्वारा वृक्षा रोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत दिया में समर्थन संस्था तथा रिलायन्स फाउन्डेशन एवं जल मित्रो के सहयोग से वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम मे स्थानीय सरपंच रामशिरोमणि सिंगरोल, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान सरपंच सिंगरोल ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक वृक्षो का रोपण करना चाहीए तथा पर्यावरण को सुरक्षित करना सभी का दायित्व है, इस दौरान समर्थन संस्था से कपूर सिंह कृषि विशेषज्ञ, चालीराजा ने पौधे लगाने की विध एवं सुरक्षा के उपय वताये है। कार्यक्रम का समन्वय आशीष विश्वास, हरेन्द्र पाण्डेय, प्रदीप पिड़ि़हा, ने किया। पंचायत स्तर पर विजयकांन्त, सावित्री लोधी अंजली, सोनिया, लक्षमी, सीमा ने पौध वितरण में सहयोग किया। संस्था जिले के 50 सघन गांव में रिलायंस के सहयोग से ’’पोषण स्मार्ट विलेज’’ बनाने में सहयोग कर रही है। जलमित्रो द्वारा तैयार नर्सरी में सहजन आंवले एवं सीताफल एवं अमरूद के पौधो महिलाओ को प्राथकिता कें आधार पर दिये जा रहें है। इस दौरान तीन सौ साठ पोधो का वितरण किया गया। जो अलग अलग स्थानो पर रोपे जायेगें।