दोहरे हत्याकांड में बुजुर्ग मां एवं बेटी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा
आनंद ताम्रकार
बालाघाट २ नवंबर ;अभी तक; जिला मुख्यालय बालाघाट में कल देर शाम हुए दोहरे हत्याकांड में बुजुर्ग मां एवं बेटी की धारदार हथियार से प्रहार कर उनको मौत के घाट उतार दिया गया।
इस घटना से सारे शहर में सनसनी फैल गई यह हादसा स्टेशन मार्ग पर स्थित सतपुड़ा होटल के पीछे एक मकान में घटित हुई है जिसकी देखरेख मृतक मॉं और बेटी करती थी। दोनों पिछले 30 वर्षों से निवास कर रही थी वहीं मकान मालिक रमेश टांक नागपुर में निवास करते है। 1 नवंबर को दोनो मां बेटी सुबह दिखाई दिये लेकिन दोपहर बाद उनके दिखाई नही देने पर पडोसियों ने लगभग 5 बजे घर में जाकर देखा तो रसोई कक्ष में मां बेटी का शव पड़ा दिखाई दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अंयक मिश्रा तथा मुख्यालय में स्थित तीनों पुलिस थानों का बल घटना स्थल पहुंच गया। शव बरामद कर लिया गया मां चंद्रवंती पति सकरया महाजन उम्र 70 वर्ष एवं बेटी कुलवंता पति बुलाकी सुलाखे दोनों नैतरा निवासी बताए गए गये है।
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पत्रकारों को चर्चा में बताया की घटना के कारणों के संबंध में पुलिस तफ्तीश कर रही है शीघ्र ही आरोपी पकडे जायेगें। उन्होंने यह भी बताया की मृतिकाओं के हाथ में सोने के कंगन तथा अन्य जेवर और घर की चॉबी बरामद हुई है जिससे यह माना जा रहा है की यह हत्या लूट के इरादे से ना होकर किसी अन्य उद्देश्य को लेकर की गई है वहीं मृतिकाओं के रिश्तेदारों ने बताया की इस हत्याकांड के पीछे तंत्र मंत्र की आशंका बताई है क्योंकी घर के अंदर कुछ दिन पूर्व पहले गड्ढे की खुदाई की बात सामने आई है।
इस संबंध में मकान मालिक के भतीजे रमेश टांक से भी पुलिस ने पूछताछ की है।