प्रदेश
7 टन से अधिक ड्रग्स का निपटान किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ सितम्बर ;अभी तक ; ड्रग खतरे के खिलाफ प्रयासों को जारी रखते हुए, उप नारकोटिक्स आयुक्त, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, नीमच के कार्यालय ने सीबीएन, एमपी इकाई द्वारा बनाए गए 17 मामलों में जब्त 7.837 टन (7837.395 किलोग्राम) नारकोटिक्स ड्रग्स का निपटान किया।
नष्ट की गई दवाओं में 7.773 टन (7773.650 किलोग्राम) पोस्ता भूसा, 32.295 किलोग्राम अफीम, 2.000 किलोग्राम ब्राउन शुगर (हेरोइन) और 29.450 किलोग्राम गांजा (कैनबिस) शामिल थे।जब्त की गई दवाओं को अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट, विक्रम नगर, खोर, (म.प्र.) में दिनांक 06.09.2024 को जलाकर नष्ट कर दिया गया, जबकि जब्त अफीम को शासकीय अफीम एवं अल्कलॉइड कारखाना, नीमच में जमा करके नष्ट कर दिया गया।