प्रदेश

तहसीलदार ने पकड़ा रेत से भरा ओवरलोड डंपर थाने मे कराया खडा, ले-देकर मामला निपटाया

दीपक शर्मा

पन्ना ११ फरवरी ;अभी तक; जिले मे रेत के ओवरलोड डंपरों की धमा चौकडी चारो तरफ मची हुई है, लेकिन उक्त ओवर लोड वाहनो पर जिम्मेवारो द्वारा कार्यवाही इस लिए नही की जाती क्योकि यह कारोबार जिले के अधिकारीयो के लिए कमाई का सबसे बडा जरिया बना हुआ है।

इसी प्रकार का मामला रैपुरा तहसील मुख्यालय मे प्रकाश मे आया है। रैपुरा मे पदस्थ तहसीलदार कैलाश कुर्मी ने रेत से भरे एक ओवरलोड डम्फर को पकडा जिसमे छमता से अधिक भारी मात्रा मे रेत भरी हुई थी। उक्त डम्फर क्रमांक सीजी 12 ए यू 1728 रेत से भरकर कटनी की और से दमेह की ओर जा रहा था। उक्त डम्फर को तहसीलदार ने रैपुरा थाना मे खडा करा दिया तथा ड्राइबर को कार्यवाही करने के संबंध मे कहा गया। उसके बाद दो घंटे के पश्चात् तहसीलदार ने संबंधित डम्फर पर बिना कोई कार्यवाही करते हुए छोड दिया गया। बताया जाता है कि उक्त मामले मे ट्रक मालिक तथा तहसीलदार के बीच मे लंबा लेन देन हुआ और मामला निपटा दिया गया। जबकी संबंधित ओवरलोड रेत से भरे डम्फर को केमरे मे कैद कर लिया गया था। लेकिन उसके बावजूद कार्यवाही न करना संन्देह के घेरे मे है। ज्ञात हो कि पन्ना जिले मे इसी प्रकार से इन दिनो मनमाने ढंग से अधिकारीयो की कार्यवाहींया चल रही है। चारो ओर लूट खसोट मची हुई है, कोई सुनने वाला नही है।

इनका कहना हैः-

मै सुबह घुमने के लिए निकला था तो मुझे रेत से भरा डम्फर दिखाई दिया उक्त डम्फर को थाने मे खडा करा दिया गया था, कुछ देर बाद ट्रक चालक द्वारा सभी दस्तावेज उपलब्ध कराये गये जो नियमानुसार सही थें, इस लिए उक्त ट्रक को छोड दिया गया।
कैलाश कुर्मी तहसीलदार रैपुरा जिला पन्ना

Related Articles

Back to top button