प्रदेश
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन तथा राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य में शपथ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ अक्टूबर ;अभी तक; भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म दिवस को भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर रन फॉर यूनिटी एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत रन फॉर यूनिटी के साथ आरंभ हुआ। मंडल रेल प्रबंधक प्रांगण में प्रात: 08:00 बजे मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार द्वारा अधिकारियों, खिलाडियों, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों, स्काउट गाइड इत्यादि को राष्ट्रीय एकता का शपथ दिलाई तथा हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी की शुरूआत की। यह दौड़ मंडल कार्यालय रतलाम से आरंभ होकर रेलवे खेलकूद मैदान, नई रेलवे कॉलोनी तक संचालित हुआ। जिसमें मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल के अन्य अधिकारी भी काफी उत्साह के साथ शामिल हुए। रेलवे खेलकूद मैदान में मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार ने रन फॉर यूनिटी में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होना जरुरी है तथा इसके लिए अपनी दिनचर्या में दौड़ना या टहलना आवश्यक हो गया है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम प्रांगण में प्रात: 11.00 बजे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सर्तकता जागरुकता संदेश का शपथ दिलाया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक, सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।