प्रदेश
रविवार को होगी साक्षरता परीक्षा, खुले रहेंगे स्कूल
दीपक शर्मा
पन्ना २१ सितम्बर ;अभी तक ; पन्ना जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत पन्ना सहित संपूर्ण देश में रविवार, 22 सितम्बर को मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा होगी। पन्ना जिले में साक्षर बनने के लिए 33 हजार 400 परीक्षार्थी सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक होने वाली साक्षरता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा दिवस पर रविवार को स्कूल खुले रहेंगे। जिले में परीक्षा के लिए 1508 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
इस परीक्षा की खास बात यह हे कि परीक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार किसी भी समय 3 घण्टे के लिए परीक्षा देने आ सकते हैं।इस संबंध में कलेक्टर सुरेश कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय द्वारा शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों एवं शाला प्रभारियों का दायित्व निर्धारित कर आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही समस्त स्वसहायता समूह, स्वयंसेवी संगठन, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से अधिकाधिक नव साक्षरों को परीक्षा में शामिल करवाने और महाअभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की है।