प्रदेश

नवागत मैनेजर फादर जॉनसन एंव प्राचार्या सिस्टर अभया का स्वागत  किया गया

महावीर अग्रवाल

मंदसौर  १८ जून ;अभी तक;  सेंट थॉमस विद्यालय में नए सत्र 2023–24 के आरंभ में संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस, फादर वीरेंद्र एवं प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस का विदाई समारोह संपन्न हुआ  । साथ ही नवागत मैनेजर फादर जॉनसन एंव प्राचार्या सिस्टर अभया का स्वागत  किया गया। सर्वप्रथम परंपरागत तरीके से फादर लॉरेंस, फादर जॉनसन,  सिस्टर ज्योतिस, सिस्टर अभया ,सिस्टर निर्मला, श्रीमती डोरिस मैथ्यू ,  श्री अंसार खान के द्वारा दीप प्रज्वलित करके  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। फादर लॉरेंस ने फादर जॉनसन का एवं सिस्टर ज्योतिस ने सिस्टर अभया का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत करते हुए पुष्पहार  व पौधा देकर स्वागत किया ।  इस इस अवसर पर नवीन शिक्षक शिक्षिकाओं का भी स्वागत पुष्पो के द्वारा किया गया।
                                          प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने अपने शिक्षक गणों, विद्यार्थियों के प्रति प्रशंसा व्यक्त करते हुए कुछ यादगार पलों को साझा किया । उन्होंने विद्यालय परिवार के प्रति दिए गए समर्थन और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षक गणों के  उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करी । संस्था के नये  ऊर्जावान मैनेजर फादर जॉनसन व उत्कृष्ट प्राचार्या सिस्टर अभया ने विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकों, विद्यार्थियों का  नवीन सत्र के आरंभिक दिवस पर उत्साह वर्धन करते हुए  विद्यार्थियों को नए सत्र में नए जोश, उत्साह, कठिन परिश्रम, आदर, सम्मान ,ईमानदारी ,लगन के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़ने की और  प्रेरित किया ।   विद्यालय के नए सत्र के प्रारंभ होने के पूर्व विद्यालय प्रबंधक द्वारा उच्च अध्यापन  हेतु शिक्षक गणों के लिए कार्यशाला का आयोजन भी किया गया । जिसमें अध्यापन कार्य  को बेहतर बनाने, विद्यार्थियों के लिए शिक्षण कार्य को सरल बनाने उनकी समस्या को बेहतर तरीके से हल करने व शिक्षक गणों में स्वयं में उत्कृष्टा लाने हेतु कई विषयों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती डोरीस मैथ्यु, श्रीमती छाया लश्कार, श्रीमती पूनम नेगी ने किया । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ संगीता सिंह रावत ने दी

Related Articles

Back to top button