प्रदेश

बच्चों का 5 दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर सम्पन्न

महावीर अग्रवाल 
मंदसौर १० जून ;अभी तक;  बच्चों को संस्कारवान बनाने हेतु गायत्री परिवार मंदसौर द्वारा आयोजित एवं भारत विकास परिषद शाखा मंदसौर के तत्वावधान में व्यक्तित्व विकास शिविर (पर्सनालिटी डेवलपमेंट) का आयोजन किया गया l
 मंदसौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये 24 बच्चों ने शिविर में भाग लिया l 5 दिवसीय आवासीय “व्यक्तित्व विकास शिविर” का आज समापन हुआ l
                                   इस अवसर पर मुख्य अतिथि  समरसता मंच मंदसौर अध्यक्ष श्री जितेंद्र गहलोत, भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत के प्रांतीय महासचिव श्री घनश्याम पोरवाल, मंदसौर-शाखा के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुभाष गुप्ता, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज मेहता, नेशनल प्रोजेक्ट मेंबर महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेखा पोरवाल, शाखा महिला प्रमुख श्रीमती अर्चना गुप्ता, सह महिला प्रमुख श्रीमती रेशमा शर्मा आदि उपस्थित थे l जिन्होंने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान कर उत्साहवर्धन किया तथा शिविर में प्राप्त किए गए संस्कारों का दैनिक जीवन में उपयोग करें  व अपने छोटे भाई बहनों, मित्रों, सहपाठियों को भी बताकर संस्कारवान बनावे l
      शिविर में बच्चों ने प्रतिदिन प्रातः 4:30 से अपनी दिनचर्या शुरू करते थे, जिसमें बच्चों ने भारतीय संस्कृति के जीवन निर्माण के विभिन्न आयामों के अंतर्गत यज्ञ, योग, ध्यान, आसन, बंध मुद्रा, गीत संगीत, वैदिक मंत्रों के साथ जीवन जीने की कला का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया l तो जानकारी गायत्री परिवार ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री धीरेंद्र त्रिवेदी मैं उक्त जानकारी प्रदान की  l शिविर के आखिरी दिन बच्चों को सिखाया गए आयामों की परीक्षा भी ली गई l जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आये बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए एवं सभी बच्चों को  को प्रमाण-पत्र  प्रदान किये गए l
गायत्री उपासक श्री अशोक धनोतिया डाइट मंदसौर द्वारा सभी बच्चों को स्वलिखित प्रेरणादाई गीतों की पुस्तिका एवं श्री मनोज मेहता द्वारा सभी बच्चों को बॉल पेन भेंट किए गए l बच्चों को संस्कार व प्रशिक्षण देने वाले गायत्री परिवार के श्री पवन गुप्ता व ट्रस्टीगणों का सम्मान भारत विकास परिषद की ओर से किया गया l कार्यक्रम के अंत में आभार गायत्री परिवार के ट्रस्टी श्रीमती प्रज्ञा सिंह द्वारा किया गया l

Related Articles

Back to top button