प्रदेश
रतलाम में गणेश प्रतिमा ले जाने के दौरान जुलूस पर पथराव, स्थिति नियंत्रित
अरुण त्रिपाठी
रतलाम ,08 सितंबर ;अभी तक ; श्री गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा ले जाने के दौरान जुलूस पर पत्थर फेंके जाने की घटना ने शनिवार रात रतलाम में तनाव खड़ा कर दिया । देर रात 500 से ज्यादा लोगों ने शहर स्टेशन रोड थाने का घेराव कर दिया। पुलिस की समझाइश और अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद घेराव ख़त्म हुआ । पुलिस जब जांच के लिए घटना स्थल गई, तो भीड़ भी पहुंच गई। वहाँ किसी ने पत्थर फेंका, तो जवाब में भी पत्थर फेंके गए। इससे पुलिस की गाड़ी का कांच फूट गया। पुलिस ने इस पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि शनिवार रात 8.30 बजे शहर के मध्य स्टेशन रोड थाने के मोचीपुरा क्षेत्र में पत्थर फेकने की घटना हुई। दो घंटे बाद एक युवक की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की। इसके मुताबिक़ गणेश जी की स्थापना के लिए खेतलपुर से मूर्ति लेकर मोचीपुरा होते हुए जा रहे थे, तब अंधेरे में किसी अज्ञात ने मूर्ति पर पत्थर फेंका। पत्थर उसके पास होकर निकला। इससे मूर्ति क्षतिग्रस्त हो सकती थी।पुलिस ने एफ़आइआर दर्ज करते ही कार्यवाही शुरू कर दी । बाद में जब घटना स्थल पर भीड़ हुई , तो उसे तीतर – बितर कर शहर में सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जावरा और धार से सुरक्षा बलों की टुकड़ियां भी बुलाई गई हैं।स्थिति नियंत्रण में है ।