प्रदेश
27 वा ग्रीष्मकालीन खेल शिविर के प्रतिभागी खिलाडियो की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १९ जून ;अभी तक; मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन मंदसौर एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में चल रहे 27 वा ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो, वूशु कराते, पेंचिक सिलाट मार्शल आर्ट समर कैंप मैं भाग लेने वाले खिलाड़ियों की 18 जून को नगरपालिका हॉल मे प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता श्री हिम्मत डांगी, शहर कोतवाली थाना प्रभारी श्री अमित सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी, नगरपालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक श्री कमलेश डोसी, एमआर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिनेश जी चंदवानी एवं श्री सुरेश जी राठोर अध्यक्ष साहू समाज के मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता संपन्न करवाने वाले निर्णायक हेड जज सैयद आफताब आलम सेन्टर रिफेरी असलम खान कोनर जज सोनू मेघवाल, सृष्टि बाघेरबाल , आदित्य चानाल ,धवल कुमावत, यश हीवे ,दीपेश गहलोत ,शीतल राठौर आसमा बी सभी निर्णायक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इससे पूर्व समारोह को संबोधित करते हुये वरिष्ठ भाजपा नेता श्री हिम्मत डांगी ने कहा कि मैं मार्शल आर्ट परिवार से निरंतर जुडा हूं। संस्था द्वारा बच्चो की प्रतिभा निखारने के लिये जो प्रयास किये गये है उनकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है।
शहर कोतवाली थाना प्रभारी श्री अमित सोनी ने कहा कि अच्छा लगता है कि बच्चे मोबाईल एवं कम्प्यूटर की दुनिया से बाहर निकलकर मैदान में अपनी प्रतिभा दिखा रहे है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने कहा कि शासन स्तर पर हमेशा से ही स्कील डेप्लपमेंट की बात होती है लेकिन असल मायने में प्रतिभा निखारने का कार्य मार्शल आर्ट ऐकेडमी कर रही है जिसके लिये पुरी टीम बधाई की पात्र है।
प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत सैयद आफताब आलम ,असलम खान, सुनील हीवे, अशोक माली, यशवंत सिंह राठौर, धर्मेंद्र सिंह रानेरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गगन कुरील ने किया एवं आभार सैयद आफताब आलम ने माना।