प्रदेश
बायोगैस से बनेगा खाना, प्लांट का कलेक्टर ने किया अवलोकन
मोहम्मद सईद
शहडोल 11 फरवरी ;अभी तक ; अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत बकेली में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्वच्छ भारत मिशन तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम व 15वां वित्त के तहत 13.74 लाख रुपए की लागत से निर्मित फ्लोटिंग ड्रम बायोगैस प्लांट का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि बायोगैस (गोबर गैस) से उत्पादित बायोगैस का उपयोग प्रदूषण नियंत्रण में मदद करता है और पर्यावरण अनुकूल घर बनाने में योगदान देता है। बायोगैस (गोबर गैस) पर्यावरण के अनुकूल है एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए बहुत उपयोगी है। बायोगैस उपलब्ध होने से खाना पकाने में मदद मिलती है और बायोगैस के उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल गोबर आदि की आपूर्ति ग्राम बकेली स्थित गौशाला से ही पूरी हो जाएगी। बायोगैस का उत्पादन एक जैव रासायनिक प्रक्रिया द्वारा होता है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बकेली के फ्लोटिंग ड्रम बायोगैस प्लांट का निरीक्षण करते हुए कार्य की सराहना की तथा इसे बढ़ावा दिए जाने पर बल दिया