प्रदेश

दशपुर रंगमंच ने आशा भोंसले व भूपेन हजारिका के जन्मदिन पर सुरों से सजी संगीत संध्या आयोजित की

महावीर अग्रवाल 

 
मन्दसौर १० सितम्बर ;अभी तक ;   नगर की सांस्कृतिक संस्था दशपुर रंगमंच ने पार्श्व गायिका आशा भोंसले व पार्श्व गायक भूपेन हजारिका के जन्मदिन पर सुरों से सजी संगीत संध्या का आयोजन किया गया।
                                सतीश सोनी ने आशाजी का गीत ‘‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को‘‘ सुनाकर सूरों की महफिल का शुभारंभ किया। हिमांशु वर्मा ने भूपेन जी का गीत ‘‘दिल घूम-घूम करें’’ सुनाया। आबिद भाई ने गीत ‘‘आपके पहलू में आकर रो दिये’’ सुनाया। अभय मेहता ने गीत ‘‘तुम्हारी जुल्फ के साये में शाम कर लूंगा की प्रस्तुति दी।
                               नरेन्द्र सागोरे ने ‘‘तुम मुझे यूँ. तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे, जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे संग संग तुम भी गुनगुनाओगे‘‘ को बखूबी प्रस्तुत किया। सिमरन बेलानी ने गीत ‘‘मैं शायर तो नहीं‘‘ सुनाया। ललिता मेहता ने गीत ‘‘छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिये, श्याम गुप्ता ने गीत ‘‘तुम हो बेहद हसी, ललित बटवाल ने गीत ‘‘आज सखी सपने में आये नारायण’’ काजल वर्मा ने गीत ‘‘साथिया तूने क्या किया’’ की सुनाकर महफील को सूरों से भर दिया।
कार्यक्रम का संचालन अभय मेहता ने किया व आभार ललिता मेहता ने माना।

Related Articles

Back to top button