प्रदेश
धर्मधाम गीता भवन में स्वामी श्री रामनिवासजी के सानिध्य में हुआ गीतापाठ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ जुलाई ;अभी तक; धर्मधाम गीता भवन में अन्तर्राष्ट्रीय संत एवं धर्मधाम गीता भवन के अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के सानिध्य एवं उपस्थिति में हरियाली अमावस्या सोमवार को गीताजी के मूल पाठ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री सतीश भार्गव विशेष रूप से उपस्थित हुए।
गीता भवन परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी स्व. इन्द्रसिंह मण्डलोई की धर्मपत्नी श्रीमती सुधा मण्डलोई, इनकी सुपुत्रियां श्रीमती कीर्ति शर्मा, कविता दुबे एवं प्रीति शर्मा की ओर से रखा गया, मूल पाठ का वाचन गीता भवन के पुजारी पं. अभिषेक शर्मा ने किया।
इस अवसर पर गीता भवन के उपाध्यक्ष श्री जगदीश चौधरी, सचिव पं. अशोक त्रिपाठी, ट्रस्टी शेष नारायण माली के गीता भवन परिवार के श्री सुभाष अग्रवाल, गंगादेवी अग्रवाल, ओमप्रकाश चौधरी, श्रीमती उषा चौधरी, डॉ. दिनेश तिवारी, देवेन्द्र मरच्या (एडवोकेट), भागीरथ, रजनीश पुरोहित, सत्यनारायण सोमानी, सुरेश राऊत, पुजारी पं. जयप्रकाश तिवारी, श्यामसुंदर विजयवर्गीय सहित अन्य श्रद्धालुजनों के अलावा गीता भवन परिवार महिला सत्संग मण्डल की श्रीमती विद्या उपाध्याय, चन्द्रकांता मारोठिया, पुष्पा गौड़, अयोध्या बैरागी, श्रीमती सुधा मण्डलोई, प्रीति शर्मा आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज ने श्रावण माह के महत्व को बताया तथा गीता भवन के इतिहास की संक्षिप्त जानकारी दी।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री सतीश भार्गव ने गीता भवन संस्था में तथा इसके विस्तार में बापू श्री रामनिवासजी के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. दिनेश तिवारी ने भी संबोधित किया। संचालन पं. अशोक त्रिपाठी ने किया व आभार श्री जगदीश चौधरी ने माना। इसके पूर्व सामूहिक आरती हनुमान मंदिर एवं कृष्ण मंदिर में की गई। हरियाली अमावस्या का पर्व गीता भवन में सानंद सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज ने श्रावण माह के महत्व को बताया तथा गीता भवन के इतिहास की संक्षिप्त जानकारी दी।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री सतीश भार्गव ने गीता भवन संस्था में तथा इसके विस्तार में बापू श्री रामनिवासजी के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. दिनेश तिवारी ने भी संबोधित किया। संचालन पं. अशोक त्रिपाठी ने किया व आभार श्री जगदीश चौधरी ने माना। इसके पूर्व सामूहिक आरती हनुमान मंदिर एवं कृष्ण मंदिर में की गई। हरियाली अमावस्या का पर्व गीता भवन में सानंद सम्पन्न हुआ।