प्रदेश
श्रीमद भागवत गीता के 700 श्लोक कंठस्थ करने वाली श्रीमती काबरा का हुआ सम्मान
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० जून ;अभी तक; श्रीमद भागवत गीता के एक या दो नहीं बल्कि पूरे 700 संस्कृत के श्लोक कंठस्थ याद करने का काम मन्दसौर की श्रीमती विजया रमेश काबरा ने कर दिखाया हैं।
गत दिवस मन्दसौर में महेश जयंती पर उनकी इस उपलब्धि पर मन्दसौर माहेश्वरी समाज के सम्मान समारोह में श्री चारभुजानाथ मंदिर पंच माहेश्वरीयान ट्रस्ट के संरक्षक श्री डॉ गोविन्द छापरवाल ने सम्मानित किया। बता दे कि श्री मदभागवत गीता सभी ग्रंथो का सार हैं। भगवान श्री कृष्ण की देववाणी वाले इस महाग्रन्थ के एक-दो अध्याय के श्लोको का शुद्ध उच्चारण करना भर दुभर हैं, ऐसे में श्रीमती काबरा ने सभी 18 अध्याय के सभी 700 श्लोक कंठस्थ करने की बड़ी उपलब्धि दर्ज की हैं। यहाँ यह भी उल्लेखनीय हैं कि अंतर्राष्ट्रीय संस्था गीता परिवार द्वारा आयोजित गीताव्रती परीक्षा में भी श्रीमती काबरा ने 600 में से 598 अंक प्राप्त कर सर्वोत्तम श्रेणी प्राप्त की हैं। मन्दसौर जिले से श्रीमती काबरा ही एक मात्र महिला हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की हैं। महेश जयंती पर श्रीमती विजया काबरा का सम्मान कर अतिथियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।