पन्ना पुलिस ने गोवंश का अवैध परिवहन करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
दीपक शर्मा
पन्ना २६ मई ;अभी तक; पुलिस अधीक्षक पन्ना साईंकृष्णा एस.थोटा द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध गोवंश परिवहन करने वाले आरोपियों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीमो का गठन किया गया।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर द्वारा अवैध गोवंश परिवहन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके फलस्वरूप दिनांक 23/05/2024 को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर को दी गई कि एक ट्रक कन्टेनर में अवैध रूप से गोवंश को क्रूरतापूर्वक भरकर सतना तरफ ले जाया जा रहा है। थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर द्वारा तत्काल मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर वाहन चेकिंग लगाकर ट्रक कन्टेनर क्र. भ्त्69म्7145 को रोककर चेक किया गया जिसमें गौवंश बैल एवं गाय कुल 35 नग क्रूरता एवं निर्दयता पूर्वक उनका मुँह व पैर रस्सी से बँधे ठूस ठूस कर भरे थे, जिसमें 08 बैल मृत हो चुके थे, पुलिस ने चालक मोहम्मद आजम पिता मुख्तार अहमद उम्र 32 वर्ष निवासी अकबरपुर सल्लाहपुर थाना पुरामुफ्ती जिला कौशाम्बी इलाहाबाद (प्रयागराज) उ.प्र. के कब्जे से उक्त ट्रक कन्टेनर क्र. एच आर 69 ई 7145 कीमती 14,00,000 रू. व 35 नग गौवंश कीमती करीबन 3,50,000 रू. कुल मशरूका करीब कीमती 17,50,000 रु. के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना देवेन्द्रनगर में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 281/2024 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरी.अनूप यादव, उपनिरी श्रीकृष्ण सिंह मावई, आर. दिलीप शर्मा, संजय, भरत पाण्डेय एवं अमर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।