ग्राम पंचायत सचिव के विदाई समारोह मे शामिल हुए मुख्य कर्यापालन अधिकारी जिला पंचायत
दीपक शर्मा
पन्ना एक अगस्त ;अभी तक; गुनौर जनपद के सभा कक्ष में गत 31 जुलाई को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सचिव छपरवारा वंश गोपाल पटेल को सेवानिवृत्त होने पर सम्मान पूर्वक विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय ने कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए कहा कि अधिकारी कर्मचारी समाज से ही आते है, इस लिए अपने सेवाकाल के दौरान जो भी अधिकारी कर्मचारी निष्ठा पूर्वक अपने कर्त्वव्यो का पालन करता है, तथा आम जनता के कार्यो को सहयोग से एवं समय से कार्य करता है, उसका समाज मे हमेशा सम्मान होता है। इस लिए सभी कर्मचारी अधिकारीयों को अपने सेवाकाल के दौरान लोगो की हर संभव सहायता करने का प्रयास करना चाहीए एवं अपने दायित्वो का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना चाहीए। एक निश्चित समय के बाद शासकीय नोकरी से सेवा निवृत्त होना पड़ता है, लेकिन समाजिक व्यवहार हमेशा अच्छा होना चाहीए।
इस अवसर पर गुनौर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी ने कहा कि श्री पटेल द्वारा हमेशा अपने कार्यो का निर्वहन निष्ठा के साथ किया है। उन्होने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम के दौरान अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड पंचायत अधिकारी एस यन गर्ग, उप यंत्री राज नारायण मिश्रा, सरपंच रामदीन पटेल, ग्राम रोजगार सहायक संदीप कुमार द्विवेदी एवं जनपद पंचायत के समस्त उप यंत्री, सहायक यंत्री, पीसीओ, सचिव व रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही।