प्रदेश

ग्राम पंचायत चांगली को मिली एक ओर बड़ी सौगात

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर , चांगली ४ जुलाई ;अभी तक;  ग्राम पंचायत चांगली क्षेत्र के गांव चांगली में में राशन की दुकान का हुआ शुभारंभ। मुख्य अतिथि सरपंच गंगेश परमार,उप सरपंच देवेन्द्र राव, भाजपा नेता चेनसिंह गॉड ,सचिव किशोर परमार के आतिथ्य में फीता काटकर राशन की दुकान का शुभारंभ हुआ।
                           बता दें कि गाँव में नए राशन दुकान खुल जाने से लोगों को राशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। ग्राम वासियो को मंदसौर की राशन दुकान का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
                            सरपंच गंगेश परमार ने बताया कि अभी तक ग्राम पंचायत चांगली के लोग मंदसौर सीतामऊ फाटक में  स्थित उचित मूल्य के दुकान से राशन लाते थे। जिसकी वजह से कई महिलाएं राशन नहीं ला पाती थी अब क्षेत्र को एक नई सौगात मिली है नई राशन दुकान खुल जाने से ग्रामवासियों को अपने ही ग्राम पंचायत क्षेत्र  में राशन मिल सकेगा। राशन दुकान खुल जाने से लोगों को परेशानी नहीं होगी। दुकान खुलने से लोगों को आसानी से मिल जाएगा राशन
                  उप सरपंच देवेंद्र राव ने कहा की गाँव  के विकास के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन , सरपंच ,उपसरपंच , व सभी पंचों के द्वारा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में राशन दुकान संचालित करना एक महत्वपूर्ण योजना है। इससे लोगों को आसानी से राशन उपलब्ध हो पाएगा। समय की बचत भी होगी खास कर महिलाओ को राशन के लिए दर दर भटकना नही पड़ेगा ।
                        बता दे कि राड़ी वाले बालाजी सहायता समूह द्वारा यह यह दुकान संचालित की जाएगी जिसमें अध्यक्ष रूपबाई सचिव शिवकन्याबाई एवं सेल्समेन राधाबाई द्वारा दुकान का संचालन किया जाएगा ।   इस अवसर पर सरपंच गंगेश परमार,उप सरपंच देवेन्द्र राव, भाजपा नेता चेनसिंह गोड, सचिव किशोर परमार,श्यामलाल अहिरवार,फुलचंद अहिरवार, जवाहरलाल अहिरवार, जीवन अहिरवार एवं मातृशक्ति कई ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button