नियुद्ध गुरुकुल मंदसौर के खिलाड़ी मनित्व ने 2 स्वर्ण और श्रीवाली ने 2 रजत पदक जीते
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ a u 6g ुस्त ;अभी ६तक ; नियुद्ध गुरुकुल और नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी एसोसिएशन मन्दसौर के खिलाड़ी मनित्वसिंह रावत और श्रीवाली श्रीवास्तव ने मंदसौर जिले का नाम रोशन किया। दोनों खिलाड़ीयो ने शॉटगन एवं राइफल शूटिंग खेल की अलग-अलग विधाओं में महू में आयोजीत हुई मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल का प्रतिनिधित्व करते हुए मनित्व सिंह रावत ने शॉटगन शूटिंग खेल में जूनियर और सीनियर दोनों इवेंट में 2 स्वर्ण पदक जीते और श्रीवाली श्रीवास्तव ने 25 मीटर .22 राइफल शूटिंग खेल की दो विधाओं में 2 रजत पदक जीते।
अब इन दोनों निशानेबाजों का अगला लक्ष्य 2024 में आयोजित होने वाली नेशनल शूटिंग चौंपियनशिप में शामिल होकर मेडल जीमनित्व और श्रीवाली की इस उपलब्धि पर वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के संस्थापक श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव, नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के समस्त वरिष्ठ प्रशिक्षकगण एवं नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन मंदसौर प्रशिक्षक नियुद्ध गुरू प्रवीण भंडारी, नियुद्ध गुरू अजय सिंह चौहान, सन्नी घोडेला, आदित्य सुरा और सभी नियुद्ध गुरू, पदाधिकारी एवं सदस्यगण की और से मनित्व और श्रीवाली को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।