प्रदेश

गुरु प्राणनाथ डायमंड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पन्ना मे बेरोजगारी दूर करने के लिए किया जायेगा प्रयास, बैठक संपन्न

दीपक शर्मा

पन्ना ५ अक्टूबर ;अभी तक; जिले के मूल निवासी पूर्व कलेक्टर एवं खनिज सचिव नरेंद्र सिंह परमार के द्वारा पन्ना के हीरा को बुंदेली हीरे के नाम से विश्व में नई पहचान दिलाने गुरु प्राणनाथ डायमंड प्राइवेट लिमिटेड स्थानीय कंपनी के माध्यम से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व सुरु किया गया प्रयास शीघ्र पूरा होना वाला है। श्री परमार के द्वारा नौकरी के दौरान बनाई गई योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए रिटायरमेंट के बाद डेढ़ साल तक कठिन प्रयास किए गए और एमपी, यूपी सहित देश के कई राज्यों के चुनिंदा कारोबारियों को पन्ना के हीरा एवं फर्शी पत्थर के साथ-साथ अन्य संसाधनों के बारे में जानकारी देकर उन्हें इस ओर आकर्षित किया गया, योजना को पूर्ण रूप देने के लिए हरे-भरे जंगलों के बीच झलाई कोठी में 4 नवंबर 2023 को एक विशेष बैठक बुलाई गई जिसमें कई बड़े कारोबारी शामिल हुए। जिन्होंने श्री परमार के नेतृत्व में मिलकर गुरु प्राणनाथ डायमंड प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से पन्ना जिले के हीरा उद्योग को बढ़ावा देने की कार्ययोजना पर पूर्ण सहमति दी।

बताया गया है कि इस कंपनी के माध्यम से पन्ना जिले में हीरा उद्योग की विसंगतियों एवं बाधाओं को दूर करते हुए हीरा खदानों के पट्टे जारी करवाने के लिए सरल प्रक्रिया शुरू करवाई जायेगी ताकि लोग आसानी से अपनी निजी या सरकारी जमीनों में हीरा खदान के पट्टे बनवाकर उत्खनन कर सकेंगे। हीरा प्राप्त होने पर वह आसानी से कंपनी में जमा कर सकेंगे जहां उन्हें तत्काल हीरे की वैल्यू की 50 प्रतिशत राशि प्रदान की जाएगी इसके बाद सरकारी बोली में यह हीरे रखे जाएंगे और प्राप्त राशि में से 15 प्रतिशत काट कर बाकी राशि हीरा धारक को दे दी जाएगी, एवं बचे हुए हीरों की ज्वैलरी तैयार की जाएगी।

इसी प्रकार कंपनी के द्वारा दूसरे प्रयास में फर्शी पत्थर, फॉरेस्ट एरिया में हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर के प्रयास भी शुरू किए जाएंगे जिससे पन्ना जिले के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और जिले से पलायन रुकेगा, पन्ना जिला देश के विकसित और औद्योगिक जिलों में शामिल हो सकेगा, बैठक में पूर्व कलेक्टर नरेन्द्र सिंह परमार के साथ एकेएस युनिवसिर्टी सतना के चेयरमेन आनंद सोनी, जसपाल सिंह छतरपुर, अमन खरे कटनी, राजू खरे कटनी, राघवेन्द्र सिंह पन्ना, योगेन्द्र सिंह पन्ना, मनोज गुप्ता पन्ना, रावेन्द्र शुक्ला, शिव सिंह, डॉ हर्षवर्धन, लक्ष्मी नारायण शर्मा, नरेंद्र पाल सिंह, धर्मवीर सिंह, राघवेंद्र सिंह बुंदेला, बृजेश जड़िया सहित कई कारोबारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button