प्रदेश

जिला हॉस्पिटल के महिला वार्डो मैं चूहों का आतंक, छिंदवाड़ा जिले का हॉस्पिटल एक बार फिर सुर्खियों मैं आया 

महेश चांडक
छिंदवाड़ा १६ मई ;अभी तक;  छिंदवाड़ा जिले का जिला हॉस्पिटल इन दिनों अपनी कमियों, कारनामो और लापरवाही के चलते सुर्खियों मैं छा रहा है इस बार जिला हॉस्पिटल वार्डो मैं भर्ती मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर सुर्खियों मैं बना हुआ है अक्सर हम देखते है की चूहे घरो, गोदामों और दुकानों मैं ज्यादातर धमाचौकड़ी मचाते है और चीजों को नुकसान पहुंचाते है किन्तु आपने कभी सूना है हॉस्पिटल मैं चूहों ने आतंक मचाया हुआ है
                                ऐसा ही कुछ छिंदवाड़ा जिले के जिला मॉडल हॉस्पिटल मैं इन दिनों देखने को मिल रहा है जिला हॉस्पिटल के पूरे वार्डो मैं इन दिनों चूहों ने अपना आतंक मचाया हुआ है वार्ड मैं भर्ती मरीज छोटे छोटे बच्चो और परिजनों को सोते समय चूहे पैरो को काटकर भाग रहे है चूहे के इस आतंक से लोगो मैं दहशत और मरीज सहमे हुए है दूसरी और मरीज अपनी बीमारी से परेशान है वही चूहों ने आतंक मचाया हुआ है चूहों द्वारा मरीजों की दवाई की पन्नी, अन्य सामान लेकर भी भाग रहे है जिला हॉस्पिटल प्रबंधन के पास इन चूहों को नियंत्रित करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं बनाई है
                                  गोलू ने बताया की महिला वार्ड में मेरी माता जी भर्ती है उन्होंने बताया की जब मैं सोई थी उस दौरान चूहे ने पैर में काट दिया था साथ ही चूहे खाना भी ले जा रहे है
                                   हॉस्पिटल के सिविल सर्जन एम के सोनिया ने बताया की संचालक जिला अस्पताल में हर 3 महीने में पेस्ट कंट्रोल किया जाता है। अभी पिछले महीने ही पेस्ट कंट्रोल किया गया है इसलिए चूहा और कीट पतंगों का आना संभव नहीं है। फिलहाल यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है

 

Related Articles

Back to top button