प्रदेश
आयकर विभाग निगरानी कक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान खुला रहेगा चौबीस घण्टे सातों दिन
-
-
महावीर अग्रवालमन्दसौर १२ अक्टूबर ;अभी तक; मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन -2023 के दौरान आयकर विभाग द्वारा एक चौबीस घण्टे सातों दिन केंद्रीय नियंत्रण एव शिकायत निगरानी कक्ष आयकर भवन ,होशंगाबाद रोड़ मैदा मिल के सामने ,तृतीय तल पर कमरा नबंर 315 में स्थापित किया गया है ।टोल फ्री नम्बर 18002337836मोबाईल एव वाट्सअप नम्बर 9406718767उक्त जानकारी एक विज्ञप्ति में देते हुए अनूप कुमार जैन , अपरअयकर निदेशक (अन्वे ) ,(मुख्य), निर्वाचन व्यव अनुवीक्षण मध्यप्रदेश के लिए नोडल अधिकारी ने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष में अथवा टोल फ्री नम्बर अथवा मोबाईल नम्बर पर मतदान या मतदाता के व्यवहार को प्रभावित करने के लिए प्रयुक्त होने वाले कालेधन, नगदी,सोना,इत्यादि बहुमूल्य धातु या इसके बुलियन आदि की सूचना प्रदान की जा सकती है।उन्होंने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष चौबीस घण्टे , सातों दिन कार्यरत रहेगा । कोई भी नागरिक कालाधन ,हवाला, हस्ताक्षरन ,नगदी हस्ताक्षरन ,कालाधन ,संग्रह , बुलियन आदि के संग्रह या हस्ताक्षरन की सम्पूर्ण जानकारी के साथ मोबाईल नम्बर पता एव नगदी या बुलियन आदि के संग्रह स्थान की जानकारी के साथ इस नियंत्रण कक्ष में दे सकता है।
-