प्रदेश
खरगोन में चार स्थानों पर इनकम टैक्स की बडी रेड, 30 से अधिक आयकर अधिकारी कर्मचारी कर रहे है छापामार कार्यवाही..
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 29 मई ;अभी तक; मध्यप्रदेश के खरगोन में आज सुबह से चार स्थानों पर इनकम टैक्स की बडी छापामार कार्यवाही जारी है। शहर के श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर आयकर विभाग पर छापेमार कार्यवाही जारी है। आयकर विभाग की टीम अब फर्मो के घरो पर भी पहुंच गई है। आयकर विभाग की रेड से खरगोन के व्यापारी वर्ग में हडकंप मच गया है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र के 15 से अधिक वाहनों में पुलिस कर्मियों के साथ करीब 30 से अधिक आयकर अधिकारी कर्मचारी एक साथ चार फर्मो पर कार्यवाही कर रहे है।
चारो स्थानों पर लगातार दस्तावेज आयकर अधिकारियों की टीम खंगाल रही है। सुबह 6 बजे से आयकर विभाग की छापेमार कार्यवाही चल रही है। बड़ी कर चोरी की आशंका व्यक्त की जा रही है।
कार्यवाही लगातार जारी है सम्भावना व्यक्त की जा रही है की देर शाम या रात तक कार्यवाही चलेगी। फिलहाल कोई भी अधिकारी कैमरे में बातचीत करने को तैयार नही है।
हलाकि आयकर चोरी की इस कार्यवाही से खरगोन सहित आसपास के निमाड अंचल में हडकंप मच गया है।