प्रदेश
*पर्यूषण में वधशालाएं बंद करने हेतु ज्ञापन 23 अगस्त को देंगे सकल जैन समाज व वीर पुत्र जयम् के सभी भाग ले*
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २२ अगस्त ;अभी तक ; सकल जैन समाज के तत्वावधान में सकल जैन समाज वीर पुत्र जयम् द्वारा पर्यूषण तथा दशलक्षण पर्व के 18 दिनों में मध्य प्रदेश में मांसाहार के विक्रय तथा वध शालाओं के संचालन पर अधिकृत अवकाश घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री जी के नाम जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन आगामी 23 अगस्त 2024 शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे प्रस्तुत किया जाएगा तथा इस मांग को स्वीकार करने के लिए अहिंसक जनता की ओर से निवेदन किया जाएगा ।
सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री दिलीप लोढ़ा ,संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा,उप संयोजक श्री संजय मुरड़िया ,श्री अशोक कुमार मारू, श्री अरविंद मेहता, महामंत्री श्री प्रताप कोठारी श्री सुनील तलेरा, श्री गोपी अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष श्री विकास भंडारी एवं वीर पुत्र जयम् के संवाहक श्री राजमल गर्ग, श्री प्रदीप कीमती ,श्री अनिल कियावत तथा महासचिव श्री अक्षय मारू, श्री दिनेश रांका ,श्री अशोक जैन ‘चयन’, श्री रत्नेश पारख ,श्री उमेश भड़का, श्री सिद्धार्थ पामेचा , संगठक श्री लोकेंद्र धाकड़, श्री जय बड़जात्या , विनोद मेहता आदि समस्त पदाधिकारियों एवं गणनायकों ने कहा है कि सकल जैन समाज एवं वीर पुत्र जयम् के समस्त महानुभाव ज्ञापन देने के लिए उपस्थित हो तथा सभी 23 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे श्री नवलखा पार्श्वनाथ परिसर (जैन कॉलेज मैदान) नीमच रोड़ पर एकत्र हो। वहां से सभी एक साथ नूतन कलेक्टोरेट भवन स्थित कार्यालय जाएंगे।
वीर पुत्र जयम् के श्री विजय खटोड़, श्री संजय जैन (श्वेता), श्री अनिल नाहर ,श्री पिंकेश चौरड़िया ,श्री श्रेयांश हींगड़ ,श्री कमलेश सालेचा ,श्री कनक पंचोली, श्री जयेश डांगी, श्री यश बाफना, श्री कपिल भंडारी, श्री अजीत कुमार नाहर, श्री प्रतीक चंडालिया, श्री शिखर चंद्र डूंगरवाल आदि ने संपूर्ण जैन समाज के प्रमुखों , कार्यकर्ताओं , महानुभावों, वीरपुत्रों से आह्वान किया है कि वे घर-घर जाकर इस संबंध में जागृति लायें तथा कार्यक्रम को सफल बनाएं। हम जियो और जीने दो का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे।