प्रदेश
श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के द्वारा आयोजित 9 दिवसीय श्री सम्मेदशिखरजी पंचतीर्थ यात्रा रवाना
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ सितम्बर ;अभी तक ; अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद मंदसौर के द्वारा 9 दिवसीय पंचतीर्थी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। नवयुवक परिषद के द्वारा 180 यात्रियों को 9 दिवस में श्री सम्मेदशिखरजी तीर्थ, पावापुरीजी, राजगीरजी, वाराणसी, प्रयागराज एवं अयोध्या की यात्रा कराई जा रही है। इन सभी यात्रियों को समारोह पूर्वक रवाना करने हेतु कल जैन महाविद्यालय परिसर में यात्रा को आयोजित करने वाले यात्रा संयोजकों एवं राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद केि पदाधिकारियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यात्रा में शामिल 180 यात्रियों ने सम्मान समारोह के बाद जैन महाविद्यालय परिसर में स्थित श्री नवलखा पार्श्वनाथ जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथजी की प्रतिमा की आरती भी की। परम पूज्य श्री राजेन्द्रसूरिश्वरजी म.सा. श्री जयन्तसेन सूरिश्वरजी म.सा. के दिव्य आशीर्वाद व परम पूज्य आचार्य श्री विजय नित्यसेन सूरिश्वरजी म.सा. व श्री विजय रत्नसूरिश्वरजी म.सा. के शुभ आशीर्वाद से आयोजित इस यात्रा के शुभारंभ अवसर पर यात्रा प्रस्थान, स्वागत समारोह एवं स्वामी वात्सल्य का आयोजन श्री नवलखा पार्श्वनाथ मंदिर समिति के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, सकल जैन समाज संयोजक अ.भा. त्रिस्तुतिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री दिलीप लोढ़ा, जैन शिक्षण प्रसार समिति त्रिस्तुतिक संघ अध्यक्ष श्री गजेन्द्र हिंगड़, जैन शिक्षण प्रसार समिति सचिव श्री गजराज जैन, श्री श्रेयांशनाथ जैन मंदिर नईआबादी अध्यक्ष श्री हस्तीमल नाहर, श्री अखिल भारतीय नवयुवक परिषद अध्यक्ष श्री अजय फांफरिया, महामंत्री श्री कमलेश सालेचा, जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सुराणा भी स्वागत समारोह एवं यात्रा प्रस्थान के कार्यक्रम में मंचासीन थे। कार्यक्रम में सभी अतिथिगणों के द्वारा यात्रा संयोजक सुधीर लोढ़ा, श्रेयांश हिंगड़, धर्मेन्द्र कर्नावट, रोहित संघवी, विजय चपरोत का माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंटकर बहुमान किया। कार्यक्रम में महावीर जन्म वाचन के दिवस पर जनकूपुरा श्रीसंघ ने स्वामी वात्सल्य का धर्मलाभ लेने पर चपरोत परिवार के सदस्यों का भी बहुमान किया गया। कार्यक्रम में जैन सोश्यल ग्रुप सहित कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने पहुंचकर राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद व यात्रा संयोजकों का बहुमान किया। सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने जैन ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना किया। कार्यक्रम में यात्रा प्रमुख सहयोगी मनोहर सोनगरा, विजय सुराना, हेमन्त हिंगड़, विकास जैन, हस्तीमल जैन, प्रदीप हिंगड़, अजय फांफरिया, विमल खाबिया, देवेन्द्र चपरोत, भारतसिंह कोठारी, संजय लोढ़ा, नितेश पोरवाल, विपिन चपरोत, राजकुमार चपरोत, जयेश डांगी, मयूर सुराणा, आदित्य सुराणा, राजेन्द्र पोरवाल, नीतिन खाबिया, दीपक चपरोत, दिलीप कर्नावट, यश बाफना, अमन डोसी, अपूर्व डोसी, महेन्द्र छिंगावत, अनिल खाबिया, अभय नाहर, हिम्मत डांगी, हस्तीमल जैन कोचट्टा, अंशुल जैन, पारस जैन, अशोक कर्नावट, आयुष डोसी सहित कई गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।
स्वागत समारोह व यात्रा प्रस्थान के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुपता ने कहा कि प्रत्येक जैन धर्मावलम्बी के जीवन का उद्देश्य रहता है कि वह अपने जीवन काल में श्री सम्मेदशिखरजी व अन्य जैन तीर्थों की यात्रा करें। श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद बधाई की पात्र है तो इस पुनीत उद्देश्य में जैन धर्मावलम्बियों को 9 दिवस में श्री सम्मेदशिखरजी ही नहीं अपितु पावापुरी, प्रयागराज, अयोध्याजी की यात्रा करा रही है। मैं नवयुवक परिषद के अध्क्ष अजय फांफरिया व उनकी पुरी टीम को इस पुनीत कार्य के लिये बधाई देता हूॅ।
सकल जैन समाज संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा ने कहा कि राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद, अखिल भारतीय स्तर पर समय-समय पर ऐसे आयेाजन करती आई है। एक साथ 180 तीर्थ यात्रियों को ले जाना व उनकी पुरी व्यवस्था करना चुनौतीपूर्ण कार्य है। लेकिन श्री राजेन्द्रसूरिश्वजी म.सा. के शुभ आशीर्वाद से यह चुनौतीपूर्ण कार्य भी सरलता से नवयुवक परिषद ने किया है। इसके लिये मैं पुरी परिषद को शुभकामनाये देता हूॅ। आपने इस अवसर पर श्री सम्मेदशिखरजी तीर्थ व अन्य जैन तीर्थों की महत्ता से भी सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम में सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री दिलीप लोढ़ा, जैन शिक्षण प्रसार समिति के श्री गजेन्द्र हिंगड़, श्री गजराज जैन व श्री श्रेयांशनाथ जैन मंदिर अध्यक्ष श्री हस्तीमल नाहर ने भी यात्रा पर प्रस्थान करने वाले तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी तथा अ.भा. राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के द्वारा यात्रा आयोजन की अनुमोदना की। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों के द्वारा भगवान महावीर स्वामी व श्री राजेन्द्रसूरिश्वजी म.सा. के चित्र पर मार्ल्यापण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र कर्नावट ने किया। स्वागत उद्बोधन राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद अध्यक्ष श्री अजय फांफरिया ने दिया और यात्रा के संबंध में बताया कि श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के पदाधिकारी लगभग 3 माह से इस यात्रा की तैयारी में लगे हुये थे। आज वह शुभ दिन आया है जब यात्रा मंदसौर से पांच तीर्थों के दर्शन वंदन करने के लिये प्रस्थान कर रही है। परिषद उन सभी लाभार्थी परिवारों के प्रति आभारी है। जिन्होनंें यात्रा के आयेाजन के नवयुवक परिषद को सहयोग प्रदान किया है। आभार नवयुवक परिषद के महामंत्री कमलेश सालेचा ने माना।
कार्यक्रम में सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री दिलीप लोढ़ा, जैन शिक्षण प्रसार समिति के श्री गजेन्द्र हिंगड़, श्री गजराज जैन व श्री श्रेयांशनाथ जैन मंदिर अध्यक्ष श्री हस्तीमल नाहर ने भी यात्रा पर प्रस्थान करने वाले तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी तथा अ.भा. राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के द्वारा यात्रा आयोजन की अनुमोदना की। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों के द्वारा भगवान महावीर स्वामी व श्री राजेन्द्रसूरिश्वजी म.सा. के चित्र पर मार्ल्यापण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र कर्नावट ने किया। स्वागत उद्बोधन राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद अध्यक्ष श्री अजय फांफरिया ने दिया और यात्रा के संबंध में बताया कि श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के पदाधिकारी लगभग 3 माह से इस यात्रा की तैयारी में लगे हुये थे। आज वह शुभ दिन आया है जब यात्रा मंदसौर से पांच तीर्थों के दर्शन वंदन करने के लिये प्रस्थान कर रही है। परिषद उन सभी लाभार्थी परिवारों के प्रति आभारी है। जिन्होनंें यात्रा के आयेाजन के नवयुवक परिषद को सहयोग प्रदान किया है। आभार नवयुवक परिषद के महामंत्री कमलेश सालेचा ने माना।