प्रदेश

श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ की नागेश्वर व अष्ठ तीर्थ यात्रा सआनंद सम्पन्न

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २२ सितम्बर ;अभी तक ;   श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ मंदसौर के तत्वावधान में आठ एवं आठ से अधिक दिन की तपस्या करने वाले तपस्वियों की एक दिवसीय निःशुल्क धार्मिक यात्रा पर ले जाया गया। जिसमें 60 तीर्थ यात्रियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया व तीर्थस्थलों के दर्शन वंदन का लाभ लिया।

श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष प्रेमेंद्र चौरडिया ने बताया कि तपस्वी यात्रियों ने श्री नागेश्वर तीर्थ व अष्ठ तीर्थ, चिंतामणि पार्श्वनाथ, रिंगनोद पद्मावती धाम,अष्टापद तीर्थ,नागेश्वर तीर्थ, चौमहला पार्वनाथ, परासली तीर्थ, घसोई जैन तीर्थ, सीतामऊ जहाज मंदिर यात्रा सआनन्द सम्पन्न की।

तपस्वियों द्वारा अपनी यात्रा में पांच जगह छाप चढ़ाई गई।  नागेश्वर तीर्थ में पूजा अर्चना की, चोमेला में साध्वी जी महाराज साहब  के दर्शन कर सभी श्री संघ बहुत उत्साहित हुआ। इस सुखत यात्रा के लिए सभी तीर्थ यात्रिओं को बहुत-बहुत अनुमोदना की गई।

इस तीर्थ यात्रा में अध्यक्ष प्रेमेन्द्र चौरड़िया, महामंत्री सुनील जैन बालावत, समन्वयक वीरेंद्र  भंडारी, जयप्रकाश चोपड़ा व सदस्यगण व यात्रीगण शिखर रांका, संजय रांका, दिनेश जैन, श्रीमती प्रेमलता चौरडिया, ज्योति चौरडिया, पारस रांका, मंजू रांका, निशा रांका, रश्मि जैतावत, पायल जैन (तहलका) सहित कई तपस्वी सम्मिलित हुए। श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ ने तपस्वियों की अनुमोदना करते हुए सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button