नवांकुर संस्था एवं जल जीवन मिशन की बैठक संपन्न
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ फरवरी ;अभी तक; मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मंदसौर विकासखंड मंदसौर से चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था सेक्टर डिगांवमाली के ग्राम पंचायत पिपलिया कराडिया में जिला समन्वयक श्री तृप्ति बैरागी के निर्देशन में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार हेतु कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन एवं नवांकुर संस्था ने ग्राम संगठन की बैठक का आयोजन किया।
बैठक में जल जीवन मिशन के अधिकारी मुकेश विश्वकर्मा, सुरेश धनगर अपने ग्राम संगठन के सभी सदस्यों को जल जीवन मिशन द्वारा ग्राम संगठन को गांव में किस तरह स्थापित किया जाए इसके बारे में जानकारी दी।
संगठन में 12 सदस्यों का चयन हुआ जिसमें सरपंच सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता वार्ड मेंबर एवं गांव के वरिष्ठ नागरिकों को सदस्य बनाया गया।
जिसमें प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था से दिनेश सोलंकी ने जल जीवन मिशन के बारे में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों की समस्या के बारे में अवगत कराया जल जीवन मिशन से आए हुए अधिकारियों को गांव का भ्रमण कर कर स्वच्छता और गंदगी के बारे में बताया गया कि गांव की बड़ी समस्या इसलिए इस कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करें।
कार्यक्रम में सरपंच पति अनिल सूर्यवंशी ने जल जीवन मिशन के कार्य को लेकर नाराजगी व्यक्त की कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच अंगूरवाला सूर्यवंशी, सचिव विनोद सिंह, आशा कार्यकर्ता उषा सोलंकी, स्व सहायता समूह से सुशीला पाटीदार एवं गांव के नागरिक रामप्रसाद पाटीदार, मुकेश नायक, देवीलाल सेन, नाहर सिंह, सत्यनारायण विश्वकर्मा, रोडमल प्रस्फुटन समिति के सदस्य और गांव के कहीं नागरिक की उपस्थित रहे।