प्रदेश

जल संसाधन विभाग से बन रही पड़रहा नहर चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, नाबालिक बच्चों से करवाया जा रहा है शासकीय कार्य

दीपक शर्मा

पन्ना २ मार्च ;अभी तक; पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रहा मैं बन रहे तालाब की नहर कें निर्माण कार्य मे जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है तथा निर्माण कार्य मे उपयोग की जा रही सामग्री घटिया एवं गुणवत्ताहीन है। तय मानक के अनुसार सामग्री का उपयोग नही किया जा रहा है। क्योकि उक्त नहर बनते ही अनेक स्थानो से टूट गई है एवं अनेक स्थानो पर दरारे आ गई है।

उक्त मामले को लेकर स्थानीय किसानो ने विरोध भी किया है। लेकिन उसके बावजूद ठेकेदार मनमानी पर उतारू है तथा निर्माण कार्य में मानक अनुसार कार्य नही करा रहा है। संबंधित निर्माण कार्य मे यह भी सामने आया है कि जो मजदूर लगाये जाते है वह कम उम्र के नाबालिग बच्चे होते है और उनसे कार्य कराया जा रहा है तथा श्रम कानून की धज्जियां उडाई जा रही है। स्थानीय किसानो ने कलेक्टर कार्यालय मे तथा 181 सीएम हेल्प लाईन मे भी शिकायत की गई है। उसके बावजूद संबंधित कार्य मे न तो सुधार किया गया और न ही ठेकेदार के खिलाफ जिम्मेवार अधिकारीयो द्वारा कार्यवाही की गई है। निर्माण कार्य मे लीपा पोती करके शासकीय राशि हडप की जा रही हैं।

उक्त मामले को लेकर ग्राम निमहा के किसानो का कहना है कि यदि संबंधित मामले मे कार्यवाही नही की जाती है तो हम सभी किसान कलेक्टर कार्यालय पंहुचकर घेराव करेगें। आंगे देखना है जिम्मेवारो द्वारा संबंधितो के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती है। ज्ञात हो कि पन्ना जिला मे शासकीय निर्माण कार्यो मे व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है तथा जिम्मेवार अधिकारीयो द्वारा कार्यवाही न करने से उनके होसले बुलंद है।

Related Articles

Back to top button