प्रदेश
वेनगंगा नदी का जलस्तर कम होने से जनजीवन हुआ सामान्य
आनंद ताम्रकार
बालाघाट २४ जुलाई ;अभी तक; जिले में पिछले 5 दिनों के बाद बुधवार सुबह से बारिश थमने के बाद जन जीवन सामान्य होने लगे है। बारिश थमने के बाद संजय सरोवर भीमगढ़ के सभी गेट पुनः बंद कर दिए गए है।
कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जलग्रहण क्षमता से अधिक जल होने से 7 गेट खोले गए थे। अब जलाशय में 70 प्रतिशत जल भरा है। वही वेनगंगा नदी का जल स्तर भी मंगलवार की तुलना में 4 से 5 मीटर कम हो गया है। नदी किनारें के क्षेत्रों से भी जल भराव खत्म हो गया है।
इसके बावजूद मौसम विभाग द्वारा चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने राजस्व, पंचायत, खाद्य, स्वास्थ्य, होमगार्ड आदि को ऐतिहात बरतते हुए सतर्क रहने के निर्देश है। मोवाड़ स्थित बावनथड़ी पूल से पानी उतरने के बाद बुधवार 2:30 बजे आवागमन आरम्भ हो गया है। मंगलवार को लामता मार्ग बंद किया गया था जो बुधवार सुबह से प्रारम्भ कर दिया गया है। इसी तरह परसवाड़ा में चिखलाजोडी-डोरा मार्ग भी बुधवार सुबह बंद करने के बाद दोपहर में खोला गया है।