प्रदेश
जल सहेजने के लिए उत्साह व उमंग से निभा रहे सहभागिता
मोहम्मद सईद
शहडोल, 13 जून अभीतक। जल गंगा संवर्धन अभियान से जहां एक ओर जल के संरक्षण और संवर्धन में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी और पर्यावरण में भी सुधार होगा। अभियान में नदी, तालाब, कुओं, बावड़ी आदि जल संरचनाओं का जीर्णाेद्धार और नवीनीकरण कर उन्हें उपयोगी बनाया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्त्रोतों को अविरल बनाये जाने के उद्देश्य से शहडोल जिले में नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू हुए इस अभियान में 16 जून तक जिले के सभी नदियों, तालाब एवं जल संरचनाओं के पुनर्जीवन व संरक्षण का कार्य स्थानीय, सामाजिक, अशासकीय संस्थाओं एवं जनभागीदारी के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें लोग उत्साह एवं उमंग के साथ सहभागिता निभा रहें है। जनपद पंचायत गोहपारू में भी जल गंगा संवर्धन अभियान जोर शोर से चल रहा है।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत मलमाथर में नाला ट्रेंचिंग, ग्राम पंचायत बरेली के पुरनिहा तालाब में श्रम दान कर साफ सफाई, ग्राम पंचायत गोडारू में कोयलारी नाला में साफ सफाई ग्राम पंचायत देवरी में लघु तालाब निर्माण का कार्य किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत देवरी में लघु तालाब निर्माण का कार्य, ग्राम पंचायत कुमिहा में नाला सफाई का कार्य और ग्राम पंचायत सेमरा में नाला ट्रेंचिंग का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत बरमनिया में जल संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य चलाया गया और गाडा घाट एवं अंधरी बावली में श्रमदान का कार्य किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पशुपालन विभाग शहडोल के डॉ. राजेश मिश्रा, जनपद पंचायत गोहपारू की अध्यक्ष गोहपारू श्रीमती रामबाई सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू वेदमणि मिश्रा, एस डी ओ गोहपारू प्रशांत लगरखा, ग्राम पंचायत बरमनिया सरपंच दलप्रताप सिंह, जन अभियान परिषद के विकास खण्ड समन्वयक गोहपारू आलोक सोंधिया, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बढ चढ कर सहभागिता निभाई।